WWE ने रॉ के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स पीपीवी का आधिकारिक प्रोमो लॉंच किया, जिसमें रॉ रोस्टर के तमाम बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। इस रविवार एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी खत्म हुआ, जहां मेन इवेंट समोआ जो ने फैटल 5 वे मैच में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, फिन बैलर और ब्रे वायट को हराया और अब वो ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी 9 जुलाई को टेक्सस डैलस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर से लाइव आएगा। उस पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल को समोआ जो के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह पहला मौका जब यह दोनों प्रो रैसलर्स WWE रिंग में आमने सामने होंगे। WWE ने पीपीवी के प्रोमो में एंजो अमोरे, एलेक्सा ब्लिस, फिन बैलर और हार्डी ब्रदर्स को जगह दी है। हालांकि यह बात अभी तय नहीं है कि यह सब सुपरस्टार्स किस तरह से पीपीवी का हिस्सा बनेंगे। हार्डी ब्रदर्स एक बार फिर शेमस और सिजेरो के खिलाफ रीमैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को हासिल करना चाहेंगे। बात कंपनी के सबसे बड़े स्टार रोमन रेंस की बात की जाए, तो यह अभी साफ नहीं है कि वो किस किरदार में नज़र आएंगे। रेंस के बार में जानकारी इस हफ्ते रॉ में साफ हो सकती है। WWE कुछ दिलचस्प एंगल लाने के लिए रेंस को रॉलिंस के साथ फिउड में लेकर आ सकती है, या फिर वो रॉलिंस के साथ टीम बनाकर शील्ड रियूनियन की एक झलक दे सकते हैं। जो भी हो WWE को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को बुक करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी, क्योंकि कुछ स्टोरीलाइन को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सारी कहानियाँ नए सिरे से शुरू होंगी।