WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के पहले संस्करण को शुरु होने में चंद घंटों का समय रह गया है। पहले बार हो रहे ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को शानदार बनाने के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का एलान किया है जबकि कुछ मैचों में शर्त भी जोड़ी गई है, जिसमें एंबुलेंस मैच और 30 मिनट आयरन मैन मैच शामिल है। ब्रॉक लैसनर और समोआ जो एक शानदार बिल्डअप के बाद एक तगड़ा मैच देने की कोशिश में होंगे। ब्रॉक लैसनर के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती होगी, वहीं समोआ जो खिताब जीतकर खुद को WWE रॉ का बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश में रहेंगे। इसके अलावा ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप के खिताब डिफेंड किए जाएंगे। हालांकि क्रूजरवेट चैंपियनशिप को मेन शो की बजाय किकऑफ शो में डिफेंड किया जाएगा। भारत में प्रसारण के समय की जानकारी: WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा। हालांकि फैंस WWE नेटवर्क पर जाकर 10 जुलाई, सुबह साढ़े 5 बजे से पीपीवी का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। मैचों को भारत में रिपीट दिखाया जाएगा जोकि Ten नेटवर्क पर आएगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के टीवी पर आने के कार्यक्रम को नीचे देख सकते हैं। 10 जुलाई को Ten 1 पर 6:00 PM 10 जुलाई को Ten 1 HD पर 6:00 PM 12 जुलाई को Ten 1 HD पर 9:00 PM 12 जुलाई को Ten 1 पर 9:00 PM WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट: नेविल (c) vs अकीरा टोज़ावा – WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप (किक ऑफ शो) ब्रॉक लैसनर (c) vs समोआ जो – WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस (c) vs साशा बैंक्स – WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन – एंबुलेंस मैच सैथ रॉलिंस vs ब्रे वायट एंजो अमोरे vs बिग कैस द मिज़ vs डीन एम्ब्रोज़ – WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप द हार्डीज़ Vs शेमस, सिजेरो- टैग टीम चैंपियनशिप मैच