WWE ग्रेट बॉल्स का फायर का पहला संस्करण टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में हुआ। फैंस को जिस तरह के मैचों की उम्मीद थी WWE ने कुछ हद तक वैसा ही काम किया। चाहे बात करें रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो vs ब्रॉक लैसनर या फिर टैग टीम आयरन मैन मैच की। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में कोई भी टाइटल चेंज नहीं हुआ। रॉ के सभी चैंपियंस अपना-अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। मेन शो से पहले हुए किकऑफ मैच में क्रूजरवेट चैंपियनशिप डिफेंड की गई, तो वहीं मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इस पीपीवी में सभी की नजरें समोआ जो vs ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच पर टिकी हुई थी। रोमन रेंस को एक टफ मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से एंबुलेंस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच हारने के बाद रोमन रेंस ने जो किया, वो बहुत ही खतरनाक था। रेंस ने स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डाला और एरीना के पार्किंग एरिया में ले गए। जहां उन्होंने एंबुलेंस को बैक करते हुए टक्कर मार दी। WWE अधिकारियों की बड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रोमैन एंबुलेंस से लहूलुहान होकर निकले। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच ने फैंस को निराश नहीं किया। जो ने बैल बजने से पहले ही लैसनर पर अटैक कर दिया, हालांकि बाद में F5 देकर लैसनर ने अपना खिताब बचाया। WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के मैचों की वीडियो हाइलाइट्स: