रैसलमेनिया अभी खत्म हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और WWE उसके ही सरीखा एक शो सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में करने वाली है, जिसकी क्षमता 60,000 है। ऐसा शायद एक मल्टी मिलियन डॉलर डील की वजह से हो रहा है।
50 मैन रॉयल रंबल के अलावा इस शो पर हमें ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना सरीखा एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा और साथ ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन और ब्रॉक के बीच एक मैच भी देखने को मिलेगा।
आज हम सीना बनाम हंटर मैच के 5 संभावित परिणामों पर नज़र डालेंगे:
#1 जॉन सीना की स्पष्ट जीत
1 / 5
NEXT
Published 26 Apr 2018, 13:49 IST