रैसलमेनिया अभी खत्म हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और WWE उसके ही सरीखा एक शो सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में करने वाली है, जिसकी क्षमता 60,000 है। ऐसा शायद एक मल्टी मिलियन डॉलर डील की वजह से हो रहा है। 50 मैन रॉयल रंबल के अलावा इस शो पर हमें ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना सरीखा एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा और साथ ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन और ब्रॉक के बीच एक मैच भी देखने को मिलेगा। आज हम सीना बनाम हंटर मैच के 5 संभावित परिणामों पर नज़र डालेंगे:
#1 जॉन सीना की स्पष्ट जीत
सीना WWE के सबसे बड़े कॉलिंग कार्ड है और उन्हें लगातार 2 हार मिलना एक अच्छा अनुभव नहीं होगा। उनका रैसलमेनिया पर हुआ मैच जल्द खत्म हुआ जबकि इस मैच के बाद वो कुछ समय के लिए रैसलिंग से दूर रहेंगे। इ सलिए ये ज़रूरी है कि जाते हुए सीना को आप एक अच्छे रिज़ल्ट के साथ भेजें क्योंकि जेद्दाह के फैंस भी सीना के समर्थन में चैंट्स लगा रहा होंगे। ट्रिपल एच इस समय एक हार ले सकते हैं और STF के हाथों हारना कोई बुरी बात नहीं।
#2 ट्रिपल एच की स्पष्ट जीत
ट्रिपल एच को यहां पर जीत दिलाना कोई ज़रूरी नहीं है, पर आखिरकार इस शो और कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन ने अजीब पलों पर अपने दामाद ट्रिपल एच को जीत दिलाई है, जिनमें ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के विरुद्ध रैसलमेनिया पर जीत शामिल है।
#3 अंडरटेकर का दखल
2 मिनट 45 सेकंड में अंडरटेकर ने सीना को चित कर दिया था। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि ये रैसलर्स एक-दूसरे से ज़रूर लड़ेंगे। क्या हो अगर इनके बीच दूसरी और निर्णायक लड़ाई के लिए पटकथा यहीं लिखी जाए। अगर टेकर यहां आकर सीना पर वार कर दें, जिसकी वजह से सीना टीवी से दूर हो जाएं और फिर समरस्लैम पर इनके बीच एक जबरदस्त मैच हो।
#4 ट्रिपल एच स्लेजहैमर शॉट से मैच जीतें
अब अगर WWE इन दोनों रैसलर्स को बेहतर दिखाना चाहती है तो क्यों ना ऐसा किया जाए कि जब बेबीफेस सीना ट्रिपल एच पर भारी पड़ रहे हों, तब किसी तरह से रैफरी को डिस्ट्रैक्ट कर ट्रिपल एच सीना पर एक स्लेजहैमर इस्तेमाल कर दें। वैसे तो एक इतने बड़े मैच में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए, पर अगर इसकी वजह से फैंस उत्साहित और आनंदित महसूस करते हैं तो ऐसा किया जा सकता है।
#5 ट्रिपल एच नए एवोल्यूशन का गठन करें
अपने समय में एवोल्यूशन एक जबरदस्त ग्रुप बना और उसकी वजह थी ज़बरदस्त मेंटरिंग और टीमवर्क। क्या हो अगर उस एवोल्यूशन की तरह इस समय भी एक एवोल्यूशन बनें जिसमें 3 मेंबर्स हों और ट्रिपल एच उनके मेंटर? वैसे उस एवोल्यूशन से हमें रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता सरीखे हॉल ऑफ फेमर्स मिले तो इस बार भी कुछ धमाकेदार ही होगा। अगर इस एवोल्यूशन के मेंबर्स की बात करें तो हमारे सुझाव होंगे: ड्रू मैकइंटायर, कैविन ओवंस और रिकोशे। लेखक: अनिरुद्ध बी, अनुवादक: अमित शुक्ला