#3 अंडरटेकर का दखल
2 मिनट 45 सेकंड में अंडरटेकर ने सीना को चित कर दिया था। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि ये रैसलर्स एक-दूसरे से ज़रूर लड़ेंगे। क्या हो अगर इनके बीच दूसरी और निर्णायक लड़ाई के लिए पटकथा यहीं लिखी जाए। अगर टेकर यहां आकर सीना पर वार कर दें, जिसकी वजह से सीना टीवी से दूर हो जाएं और फिर समरस्लैम पर इनके बीच एक जबरदस्त मैच हो।
Edited by Staff Editor