Greatest Royal Rumble में अब बस हफ्ते भर का वक्त रह गया है और इस इवेंट को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है।इस हफ्ते हुए सुपरस्टार शेक-अप ने इस PPV को और भी ज्यादा रोमांचक बनाया है। पिछले कुछ महीनों से रॉलिंस अपने करियर के चरम पर हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से 'द किंगस्लैयर' ने मंडे नाइट रॉ को मंडे नाइट रॉलिंस में तब्दील कर दिया है।
रैसलमेनिया में अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद, द बार को सऊदी अरब में उनका औपचारिक रिमैच मिलने वाला हैं। लेकिन वह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं। रैसलमेनिया के बाद वापसी करने के महज़ एक हफ्ते बाद ,जैफ हार्डी ने जिंदर महल को हराया और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। इस मैच से पहले काफी सारी चीज़ें हो चुकी हैं। क्रिस जैरिको ने इस मैच रूसेव की जगह ली थी। हालांकि कुछ ही दिनों में रूसेव को इस मैच में वापस डाला गया।
मौजूदा टैग टीम चैंपियंस ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव नेओमी के हस्तक्षेप के बाद थोड़ी दया जरूर दिखाई लेकिन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में नजारा बिल्कुल अलग होने वाला है। यह दोनों अब पार्ट-टाइम शेड्यूल में काम करते हैं और इन दोनों को रैसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा था। इसीलिए इस मैच में जीत उस सुपरस्टार की होनी चाहिए जो आने वाले महीनों के कहानियो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रैसलमेनिया में अपने खूनी मैच के बाद लैसनर और रेंस एक बार से एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रहे हैं। रैसलमेनिया में लैसनर की जीत ने बहुतों को चौंका दिया था।