27 अप्रैल ये वो तारीख है जब WWE इतिहास रचने वाला है। ये इतिहास यूएस में नहीं बल्कि सउदी अरब में रचा जाएगा। इसी दिन 50 सुपरस्टार्स की ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होने वाली है। इस ऐतिहासिक इवेंट में कई दिग्गज और बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। ये पहला मौका जब 50 सुपरस्टार एक रिंग में रंबल मैच का हिस्सा होंगे। रैसलमेनिया के बाद ये WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। इस मैच के लिए कयास लगाया जा रहा है कि कोई बड़ा दिग्गज इतिहास रच सकता है। जबकि इवेंट को शानदार बनाने के लिए द अंडरटेकर का कास्केट मैच रखा है। उम्मीद है कि 50 मैंस रॉयल रंबल मैच में पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली भी शामिल हो सकते हैं। चलिए एक नजर डालते है 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के मैच कार्ड पर- -ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ) -सैथ रॉलिंस Vs फिन बैलर Vs समोआ जो Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) -एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच) -जैफ हार्डी Vs जिंदर महल (यूएस चैंपियनशिप मैच) -द बार Vs मैट हार्डी- ब्रे वायट ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) -ब्लजिन ब्रदर्स Vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) -सैड्रिक एलैक्जेंडर Vs कलिस्टो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच) -जॉन सीना Vs ट्रिपल एच - द अंडरटेकर Vs रुसेव (कास्केट मैच) -50 मैंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच आपको बता दे कि इस इवेंट में ट्रिपल एच और जॉन सीना मैच भी होने वाला है। सीना और ट्रिपल एच करीब 10 साल बाद रिंग में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर स्टील केज में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करेंगे। रैसलमेनिया के बाद पहला मौका होगा जब रेंस और लैसनर आमने सामने होंगे। 27 अप्रैल 2018 को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सउदी अरब के जेद्दाह शहर, किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाली है। भारत में इसका प्रसारण 27 तारीफ को रात 9:30 बजे टेन वन और टेन थ्री पर होगा।