27 अप्रैल की रात WWE और सऊदी अरब के लिए बेहद एतिहासिक रही। यहां हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को शानदार सफलता मिली और काफी अच्छे मैच देखने को मिले। रैसलमेनिया 34 के बाद अंडरटेकर फिर से रिंग में नजर आए, तो वहीं पहली बार 50 रैसलरों के रम्बल मैच का आयोजन किया गया। 2010 के बाद पहली बार WWE ट्रिपल एच और जॉन सीना का सिंगल्स मैच बुक किया था। सीना और ट्रिपल एच ने शो की शुरुआत करते हुए फैंस को काफी देर तक एंटरटेन किया। करीब 1 दशक के बाद अंडरटेकर कास्केट मैच लड़ने के लिए उतरे। रुसेव और टेकर ने मैच में काफी अच्छा काम किया। अंडरटेकर ने रुसेव और एडन इंग्लिश दोनों को ही कास्केट मैच में बंद कर दिया। WWE Greatest Royal Rumble में हुए मैचों के परिणाम और हाइलाइट्स:
जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी और मैच जीतने के बाद उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया
सैड्रिक एलैक्जेंडर ने कलिस्टो को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया
वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने द बार को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया
यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने टाइटल मैच में जिंदर महल को शिकस्त दी
स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच में ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज़ को हारकर खिताब बचाया
एक शानदार लैडर मैच में सैथ रॉलिंस ने समोआ जो, फिन बैलर और द मिज़ को हराया
ट्रायल में सेलेक्ट हुए 4 युवा रैसलरों ने आरिया डेवारी और उनके भाई शॉन डेवारी को रिंग से बाहर किया
एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ, लेकिन टाइटल एजे के पास ही रहा
द अंडरटेकर ने रूसेव को कास्केट मैच में हराया
ब्रॉक लैसनर ने स्टील केज मैच में रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव किया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतिहास रचते हुए पहली बार हुए 50 रैसलरों के रम्बल मैच को जीता
Edited by Staff Editor