27 अप्रैल की रात WWE और सऊदी अरब के लिए बेहद एतिहासिक रही। यहां हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को शानदार सफलता मिली और काफी अच्छे मैच देखने को मिले। रैसलमेनिया 34 के बाद अंडरटेकर फिर से रिंग में नजर आए, तो वहीं पहली बार 50 रैसलरों के रम्बल मैच का आयोजन किया गया। 2010 के बाद पहली बार WWE ट्रिपल एच और जॉन सीना का सिंगल्स मैच बुक किया था। सीना और ट्रिपल एच ने शो की शुरुआत करते हुए फैंस को काफी देर तक एंटरटेन किया। करीब 1 दशक के बाद अंडरटेकर कास्केट मैच लड़ने के लिए उतरे। रुसेव और टेकर ने मैच में काफी अच्छा काम किया। अंडरटेकर ने रुसेव और एडन इंग्लिश दोनों को ही कास्केट मैच में बंद कर दिया। WWE Greatest Royal Rumble में हुए मैचों के परिणाम और हाइलाइट्स: जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी और मैच जीतने के बाद उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया