WWE Raw में इस हफ्ते ऐज (Edge) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) के रूप में 2 हॉल ऑफ फेमर नजर आए। 10 साल से भी ज्यादा समय बाद ऐसा पहली बार हुआ जब ऐज और एंगल एक ही शो पर नजर आए हों और अब रेटेड-आर सुपरस्टार ने करीब 2 दशक पहले हुए एक सैगमेंट का जिक्र करते हुए एंगल पर तंज कसा है।आपको बता दें कि Raw का हालिया एपिसोड पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर में हुआ और होमटाउन हीरो कर्ट एंगल ने अपीयरेंस देकर वहां के फैंस का दिल जीता। इवेंट के दौरान एंगल 2 बड़े सैगमेंट्स में नजर आए।पहले उन्हें अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ और बाद में ऐज के साथ सैगमेंट में देखा गया। रेटेड-आर सुपरस्टार ने दिग्गज रेसलर के करियर से संबंधित कई तस्वीर रखी हुई थीं, लेकिन एंगल नहीं जानते थे कि उनके पीछे ऐसी बातें लिखी हुई हैं जिनसे उनका मजाक बनाया जाएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE on Fox के ट्विटर हैंडल ने फैंस को 20 साल पुराने सैगमेंट को याद दिलाया और दोनों बार रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपने साथी रेसलर का मजाक बनाने में सफलता पाई।"इस सबकी शुरुआत कैसे हुई और अब सब कैसा चल रहा है।"WWE on FOX@WWEonFOXHow It Started vs. How It's Going #WWERaw4365652How It Started vs. How It's Going #WWERaw https://t.co/LSVhq0II0cऐज और कर्ट एंगल के फनी सैगमेंट पर फैंस की प्रतिक्रियाऐज और कर्ट एंगल के फनी सैगमेंट को देख फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।\m/DrXtreme\m/@DrXtreme80@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle good time laughs never get old.7@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle good time laughs never get old."अच्छी यादें हमेशा आपके चेहरे पर हंसी छोड़ जाती हैं।"Ike Lawrence@larryoverrule56@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle I just watched this a few minutes ago, I was hilarious 1@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle I just watched this a few minutes ago, I was hilarious 😂"मैंने इसे कुछ मिनट पहले देखा, ये मुझे बहुत हास्यास्पद लगा।"💙Little Miss 💜@shaqecbrown@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle Those Edge and Kurt Angle segments are LEGENDARY!🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣131@WWEonFOX @EdgeRatedR @RealKurtAngle Those Edge and Kurt Angle segments are LEGENDARY!🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣"ऐज और कर्ट एंगल के ये सैगमेंट्स आइकॉनिक हैं।"Tater Allen@Po_T8ter@WWEonFOX @y2shanny @EdgeRatedR @RealKurtAngle Two things….. 1.)Edge definitely upped his penmanship game over the years….. & 2.) Edge & Angle are always GOLD together.2@WWEonFOX @y2shanny @EdgeRatedR @RealKurtAngle Two things….. 1.)Edge definitely upped his penmanship game over the years….. & 2.) Edge & Angle are always GOLD together."मैं 2 बातें कहना चाहूंगा। पहली ये कि ऐज ने समय के साथ अपने लिखने के तरीके को बेहतर बनाया है और दूसरी ये कि ऐज और कर्ट एंगल को साथ देखना हमेशा सुखद रहा है।"अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक आइकॉनिक सैगमेंट को रीक्रिएट करते देख फैंस को जरूर खुशी मिली होगी। ऐज इस समय द जजमेंट डे से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्हें रे मिस्टीरियो का साथ मिल रहा है। ऐज और मिस्टीरियो की टीम WWE Clash at the Castle में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से भिड़ने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।