Edge ने 20 साल पुराने सैगमेंट को दोहरा कर WWE दिग्गज का मजाक बनाया, फैंस हुए हंस-हंसकर लोटपोट

edge kurt angle
ऐज ने साथी रेसलर का मजाक बनाया

WWE Raw में इस हफ्ते ऐज (Edge) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) के रूप में 2 हॉल ऑफ फेमर नजर आए। 10 साल से भी ज्यादा समय बाद ऐसा पहली बार हुआ जब ऐज और एंगल एक ही शो पर नजर आए हों और अब रेटेड-आर सुपरस्टार ने करीब 2 दशक पहले हुए एक सैगमेंट का जिक्र करते हुए एंगल पर तंज कसा है।

आपको बता दें कि Raw का हालिया एपिसोड पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर में हुआ और होमटाउन हीरो कर्ट एंगल ने अपीयरेंस देकर वहां के फैंस का दिल जीता। इवेंट के दौरान एंगल 2 बड़े सैगमेंट्स में नजर आए।

पहले उन्हें अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ और बाद में ऐज के साथ सैगमेंट में देखा गया। रेटेड-आर सुपरस्टार ने दिग्गज रेसलर के करियर से संबंधित कई तस्वीर रखी हुई थीं, लेकिन एंगल नहीं जानते थे कि उनके पीछे ऐसी बातें लिखी हुई हैं जिनसे उनका मजाक बनाया जाएगा।

WWE on Fox के ट्विटर हैंडल ने फैंस को 20 साल पुराने सैगमेंट को याद दिलाया और दोनों बार रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपने साथी रेसलर का मजाक बनाने में सफलता पाई।

"इस सबकी शुरुआत कैसे हुई और अब सब कैसा चल रहा है।"

ऐज और कर्ट एंगल के फनी सैगमेंट पर फैंस की प्रतिक्रिया

ऐज और कर्ट एंगल के फनी सैगमेंट को देख फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

"अच्छी यादें हमेशा आपके चेहरे पर हंसी छोड़ जाती हैं।"

"मैंने इसे कुछ मिनट पहले देखा, ये मुझे बहुत हास्यास्पद लगा।"

"ऐज और कर्ट एंगल के ये सैगमेंट्स आइकॉनिक हैं।"

"मैं 2 बातें कहना चाहूंगा। पहली ये कि ऐज ने समय के साथ अपने लिखने के तरीके को बेहतर बनाया है और दूसरी ये कि ऐज और कर्ट एंगल को साथ देखना हमेशा सुखद रहा है।"

अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक आइकॉनिक सैगमेंट को रीक्रिएट करते देख फैंस को जरूर खुशी मिली होगी। ऐज इस समय द जजमेंट डे से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्हें रे मिस्टीरियो का साथ मिल रहा है। ऐज और मिस्टीरियो की टीम WWE Clash at the Castle में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से भिड़ने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now