"मैं उनके खिलाफ लड़ना चाहता हूं" - WWE में आखिरी मैच का ऐलान कर चुके दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ लड़ने की जताई इच्छा

edge wants wrestle sami zayn
ऐज ने 2 अन्य रेसलर्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई

WWE: ऐज (Edge) का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सितंबर महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वो मौजूदा रोस्टर के कुछ रेसलर्स का सामना करना चाहते हैं। उन्होंने खासतौर पर सैमी ज़ेन के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

Ad

उन्होंने हाल ही में इस प्रमोशन में अपने 25 साल पूरे किए हैं। The Bump पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए ऐज ने बताया कि वो पहली बार सैमी ज़ेन का सामना करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने मैट रिडल के साथ भी रिंग शेयर करने की इच्छा जताते हुए कहा:

"मैं सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच चाहता हूं, उनके अलावा भी कई नाम हैं। इनमें से मैट रिडल भी एक हैं।"

youtube-cover
Ad

आपको याद दिला दें कि सैमी ज़ेन, Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस पर अटैक करने के बाद द ब्लडलाइन से अलग हो गए थे। उसके बाद उन्होंने अपने रियल लाइफ फ्रेंड केविन ओवेंस के साथ टीम बनाई और WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बने थे।

WWE हॉल ऑफ फेमर Edge ने Sheamus के साथ रिलेशन पर क्या कहा?

आपको याद दिला दें कि ऐज ने बीते सप्ताह SmackDown में शेमस के खिलाफ अपने कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच लड़ा था। काफी लोग शायद इस बात से अनजान होंगे कि रेटेड-आर सुपरस्टार और शेमस रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। द केल्टिक वॉरियर ने 2020 में ऐज के इन-रिंग रिटर्न में अहम भूमिका निभाई थी।

शेमस ने The Bump के इसी एपिसोड पर शेमस के साथ रिलेशन को लेकर कहा:

"डबलिन में उनके वर्कआउट शो का हिस्सा बनना, सब सच है। जब आप बहुत अच्छे दोस्त बन जाएं तो क्यों ना अपनी अच्छी केमिस्ट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन करें। हमारा रिलेशन ऐसा है कि हम रिंग में एक-दूसरे का बुरा हाल करते हैं तो रिंग से बाहरी दुनिया में एकसाथ भी रहते हैं।"

हालांकि ऐज अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच लड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि नहीं की है। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका भविष्य में सैमी ज़ेन और मैट रिडल से फाइट करने का सपना पूरा हो पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications