WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की तरह क्यों जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न नहीं लिया। दो साल पहले रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था। बेबीफेस कैरेक्टर में ज्यादा सफलता रोमन रेंस को नहीं मिल पाई। फैंस की मांग हमेशा से उनके हील टर्न की रही थी। इस समय हील के रूप में जबरदस्त काम रोमन रेंस कर रहे हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पिछले साल जॉन सीना को हराया थाजॉन सीना ने अपने करियर में कभी भी हील टर्न नहीं लिया। ये बात हमेशा रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बनी रहती है। Wrestling Inc को हाल ही में डायमंड डैलस पेज ने अपना इंटरव्यू दिया। डायमंड डैलस पेज ने बड़ा बयान देते हुए कहा, कई लोग जॉन सीना को पसंद नहीं करते हैं। जॉन सीना का काम करने का तरीका कुछ अलग है। कुछ लोग उनके काम करने का तरीका भी पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से ही वो हील टर्न नहीं ले सकते। हालांकि जॉन सीना बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। अब आप उनका हॉलीवुड करियर भी देख सकते हैं। सब जगह वो अच्छा काम करते हैं। eWrestlingNews.com@ewrestlingnewsDDP Compares John Cena And Roman Reigns’ Crowd Reactions dlvr.it/SHzpSj11:51 AM · Jan 28, 20221DDP Compares John Cena And Roman Reigns’ Crowd Reactions dlvr.it/SHzpSj https://t.co/IBjAo0GbwEरोमन रेंस के हील टर्न की तारीफ कई दिग्गज कर चुके हैं। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में भी उन्हें लगभग 510 दिन हो गए। रोमन रेंस अभी तक कई दिग्गजों को हरा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने जॉन सीना को हराया था। ब्रॉक लैसनर और ऐज को भी वो हरा चुके हैं। Royal Rumble 2022 में अब रोमन रेंस का बड़ा मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। ये बहुत ही बड़ा मैच होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बार रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार सकते हैं। सैथ रॉलिंस WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इस बार द उसोज भी रोमन रेंस के साथ नहीं रहेंगे। इस मैच में रॉलिंस का साथ केविन ओवेंस दे सकते हैं। अब देखना होगा कि रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर पाएंगे या नहीं।