Kurt Angle: WWE में समय-समय पर युवा रेसलर्स और दिग्गजों की तुलना की जाती रही है। उसी तरह चैड गेबल (Chad Gable) को अक्सर कर्ट एंगल से जोड़ा जाता रहा है। गेबल को इस समय बहुत बड़ा पुश मिल रहा है और अब एंगल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पूर्व ओलंपिक स्टार भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में गेबल ने आईसी टाइटल के लिए गुंथर को चैलेंज किया था। हालांकि वो चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन गेबल ने काउंट-आउट के जरिए जीत जरूर हासिल की है। उस मैच के बाद एक फैन ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी कोई वजह नज़र नहीं आती जिससे चैड गेबल भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन ना बन पाएं।इस पर जवाब देते हुए WWE हॉल ऑफ फेमर Kurt Angle ने सहमति जताई कि गेबल को भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहिए। गेबल ऐसे पहले सुपरस्टार हैं, जिन्होंने गुंथर के मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें किसी सिंगल्स मैच में हराया है। चूंकि गेबल को काउंट-आउट के जरिए जीत मिली, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें द रिंग जनरल के खिलाफ दूसरा मैच मिल पाता है या नहीं।WWE हॉल ऑफ फेमर Kurt Angle की डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने की तारीख सामने आईKurt Angle की 'Angle' नामक डॉक्यूमेंट्री Peacock नेटवर्क पर 2 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री में पूर्व WWE चैंपियन के एमेच्योर रेसलिंग करियर और उनकी 1996 ओलंपिक्स में आई गोल्ड मेडल जीत पर फोकस किया जाएगा।Pennsylvania Western University को दिए एक इंटरव्यू में मूवी के डाइरेक्टर एलेक्स पैरी ने बताया कि वो इस डॉक्यूमेंट्री को क्यों बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा:"मैं बचपन में कर्ट एंगल को अपना पसंदीदा WWE सुपरस्टार मानता था। जब मुझे पता चला कि उनका प्रो रेसलिंग कैरेक्टर उनके एमेच्योर रेसलिंग करियर पर आधारित है और उन्होंने गर्दन के चोटिल होने के बावजूद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। ये सब जानने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे एंगल के बारे में ज्यादा जानने की जरूरत है।" View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि कर्ट एंगल ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था, जिसे उनके रिटायरमेंट मैच की संज्ञा भी दी गई थी। हालांकि फैंस उनसे वापसी की उम्मीद लगाते रहते हैं, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो कभी रिटर्न करने का फैसला लेंगे या नहीं।