WWE दिग्गज ने WrestleMania 40 में Roman Reigns के मैच को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, क्या 2 महामुकाबले मचाएंगे धमाल?

roman reigns 2 matches wrestlemania 40
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को WrestleMania 40 में 2 मैच मिलने की उम्मीद जताई

Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन Raw Day 1 में द रॉक (The Rock) की वापसी के बाद स्थिति काफी हद तक जटिल बनी हुई है। अब WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में Roman Reigns के 2 मैच होने का दावा किया है।

Busted Open पॉडकास्ट पर हेनरी ने बताया कि WrestleMania 40 में रोमन रेंस का द रॉक और कोडी रोड्स से भी मैच होने पर सब खुश हो जाएंगे। हेनरी का मानना है कि Night 1 में द रॉक के खिलाफ मैच की थकान के बाद रोमन रेंस Night 2 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं।

उन्होंने कहा:

"मेरा मानना ये है कि Night 1 में 'हेड ऑफ द टेबल' बनने के लिए द रॉक, रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं और Night 2 में कोडी रोड्स टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। चूंकि द रॉक के खिलाफ मैच के बाद ट्राइबल चीफ बहुत थक चुके होंगे, इसी बात का फायदा उठाकर कोडी रोड्स Night 2 में जीत दर्ज कर नए चैंपियन बन सकते हैं। इस तरीके से सबको खुशी प्रदान की जा सकेगी।"

WWE दिग्गज के अनुसार Roman Reigns को WrestleMania 40 में 2 मैच नहीं लड़ने चाहिए

मार्क हेनरी ने एक तरफ उम्मीद जताई है कि Roman Reigns को WrestleMania 40 में 2 मैच लड़ने चाहिए, लेकिन Taking You to School पॉडकास्ट पर टॉम प्रिचार्ड ने कहा था कि ट्राइबल चीफ को मेनिया में 2 मैच नहीं लड़ने चाहिए। प्रिचार्ड इस आइडिया के फैन नहीं हैं और इस पर आपत्ति जताते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि WrestleMania 40 में रोमन रेंस का एक ही मैच होना चाहिए। ये किसी Super Bowl टूर्नामेंट के मैच की तरह है, जहां दोनों टीम लगातार 2 मैच नहीं खेल सकती।"

रोमन रेंस का ट्राइबल चीफ के रूप में सफर शानदार रहा है और उनका टाइटल रन 1200 दिनों से भी ज्यादा समय चला आ रहा है। WrestleMania 40 में उनका मैच किसी भी सुपरस्टार से हो, लेकिन जब उनका टाइटल हारने वाला मोमेंट आएगा वो जरूर आइकॉनिक साबित होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now