'मैं इंतजार नहीं कर सकता'- मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के हील टर्न को लेकर हॉल ऑफ फेमर ने किया चौंकाने वाला दावा

जानिए WWE दिग्गज ने क्या बयान दिया?
जानिए WWE दिग्गज ने क्या बयान दिया?

Cody Rhodes: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं। कई लोग दावा कर रहे हैं कि बहुत जल्द कोडी हील टर्न ले लेंगे। WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने इस बार रोड्स के कैरेक्टर में बदलाव को लेकर अपनी बात रखी।

साल 2022 में WWE में कोडी रोड्स ने वापसी की। उन्होंने साल 2023 और 2024 का मेंस Royal Rumble मैच जीता। पिछले महीने WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस की बादशाहत खत्म कर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोडी को इस समय हर जगह से प्यार मिल रहा है।

कई लोग कोडी रोड्स के हील टर्न की भविष्यवाणी कर चुके हैं। Busted Open Radio को हाल ही में मार्क हेनरी ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने कोडी को लेकर अपनी बात रखी। दुनिया के सबसे भारी-भरकम और ताकतवर रेसलर रहे हेनरी ने कहा,

कोडी रोड्स इस समय सभी के साथ पपेट जैसा काम कर रहे हैं। मुझे देखो मैं एक अच्छा गाय हूं। और फिर वो वैसा ही करने वाले हैं जैसे मैंने किया। तुम सब पपेट का झुंड हो। तुमने वही किया जो मैंने तुमसे करने को कहा था। और इसके बाद आपको असली कोडी रोड्स नज़र आएंगे। मैं रोड्स के हील टर्न का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।

मार्क हेनरी ने एक तरह से दावा कर दिया है कि कोडी रोड्स के कैरेक्टर में बहुत जल्द बदलाव आ सकता है। WWE ने भी उनके कुछ ना कुछ प्लान बनाया होगा। वैसे हील के रूप में पहले कोडी अच्छा काम कर चुके हैं।

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने भी दिया था बड़ा बयान

WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर ने भी कुछ समय पहले कोडी रोड्स के हील टर्न को लेकर बात की थी। Six Feet Under with Mark Calaway पॉडकास्ट पर टेकर ने कहा था कि रोड्स आगे जाकर एक अच्छे हील बनेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें रोड्स से हील वाइब्स मिलती है। खैर कोडी को चैंपियन बने हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। अब देखना होगा कि कंपनी ने उनके लिए आगे क्या प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications