"Vince McMahon मेरे लिए हीरो हैं"- 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने WWE चेयरमैन को लेकर दिया बड़ा बयान

विंस मैकमेहन एक बार फिर से WWE बोर्ड में वापस आ गए है
विंस मैकमेहन एक बार फिर से WWE बोर्ड में वापस आ गए है

Vince McMahon: WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ( Ric Flair), विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के समर्थन में उतर आए हैं। विंस मैकमैहन पर कुछ आरोप लगे थे, जिस वजह वो WWE से कुछ समय के लिए दूर भी हो गए थे। उन्होंने जुलाई 2022 को WWE से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

हाल ही में 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने Joe Rogan Experience शो पर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि WWE चेयरमैन विंस मैकमेहन उन्हें हमेशा ही सम्मान देते हैं। इसके अलावा उन्होंने विंस मैकमैहन के प्रो-रेसलिंग में दिए योगदान की भी तारीफ की है। विंस मैकमैहन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं लोगों का मूल्यांकन इस बात से करता हूं कि वो मेरे साथ कैसा व्यवहार करते हैं और उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया है। इस बिजनेस में विंस मैकमेहन से ज्यादा सम्मान मुझे किसी ने नहीं दिया है। वो एक महान व्यक्ति हैं। मुझे परवाह नहीं है कि वो क्या करते हैं, वो मेरे लिए हीरो हैं।"
There have been some major changes to tonight's RAW script. The changes are being made remotely at Vince McMahon's request. (PWInsider) https://t.co/h2MLDPeomV

Vince McMahon ने WWE को एंडेवर के साथ मर्ज करने का किया फैसला

इस महीने WWE ने घोषणा की थी कि वो UFC के साथ मर्ज हो जाएंगे। UFC का मालिक एंडेवर ग्रुप है। इस डील के होने के बाद से ही विंस मैकमैहन एक बार फिर से WWE में वापस आ गए हैं। जनवरी में उनके WWE में वापस लौटने के बाद कई फैंस ने ये सवाल खड़े किए थे कि क्या वो एक बार फिर से क्रिएटिव टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी तक विंस मैकमैहन पूरी तरह से क्रिएटिव टीम में शामिल नहीं हुए हैं। WWE ड्राफ्ट जल्द ही होने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि विंस इसका हिस्सा बनते हैं या नहीं।

When Ric Flair returned to the WWE in 2001, he was the same age that Chris Jericho is today. This return also gave birth to the iconic image of Vince Mcmahon pulling his ear too. 😂 https://t.co/V7nfWNYDRV

विंस मैकमैहन भले ही इस समय क्रिएटिव टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने प्रो-रेसलिंग के बिजनेस को एक अलग ही मुकाम दिया है। उन्होंने प्रो-रेसलिंग की दुनिया को कई बड़े स्टार दिए हैं। ऐसे में प्रो-रेसलिंग में उनके योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है। इसी वजह से रेसलिंग दिग्गज कई बार विंस मैकमैहन की तारीफ कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment