Bully Ray: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस साल WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ लड़ने वाले हैं। इस महामुकाबले में रोमन रेंस की मदद के लिए द ब्लडलाइन (The Bloodline) हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोडी की मदद के लिए डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) भी WWE में आ सकते हैं। इसी बीच डस्टिन के रिटर्न को लेकर बुली रे (Bully Ray) ने एक बड़ा बयान दिया है।बुली रे अपने पॉडकास्ट Busted Open पर WrestleMania XL में डस्टिन रोड्स के रिटर्न को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने एक सैगमेंट का आईडिया भी दिया, जिससे वो कोडी रोड्स की मदद के लिए WWE में वापस आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके होने की उम्मीद बेहद कम है। उन्होंने कहा,"अगर आप मेरे से पूछेंगे तो वो WrestleMania में वापस आ सकते हैं? मैं कहूंगा ये सेकंड नाईट में हो सकता है। इस समय हमें पता है कि एक ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए वो किसी ऐसे स्टार्स को शामिल करेंगे, जो पहले इस स्टोरीलाइन का हिस्सा ना रहा हो। ऐसे समय में डस्टिन वापस आ सकते हैं। वो कोडी की मदद के लिए तब आ सकते हैं, जब वो इस मैच को हारने की कगार पर हो। वो आकर कोडी की मैच जीतने में मदद कर सकते हैं। मुझे पता है कि ऐसा होने वाली संभावना बेहद कम है, लेकिन हम ऐसा कुछ भी देख सकते हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में द रॉक ने किया था कोडी रोड्स पर अटैकRaw के हालिया एपिसोड में हमें द रॉक का खतरनाक रूप देखने को मिला था। दरअसल, शो के मेन इवेंट में उन्होंने कोडी रोड्स की बुरी तरह से पिटाई की थी। इस हमले की वजह से अमेरिकन नाईटमेयर बुरी तरह लहूलुहान भी हो गए थे। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि WrestleMania XL के नाईट 1 में रोमन रेंस & द रॉक का सामना कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस से टैग टीम मैच में होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि WrestleMania 32 के बाद द रॉक पहली बार किसी मैच का हिस्सा बनेंगे।