48 साल के WWE हॉल ऑफ फेमर ने की जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार वीडियो

torrie wilson fitness wwe
हॉल ऑफ फेमर ने फिटनेस की शानदार वीडियो शेयर की

WWE: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने बढ़ती उम्र को खुद पर हावी नहीं होने दिया है। इस लिस्ट में टोरी विल्सन (Torrie Wilson) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो काफी अच्छी शेप में नज़र आ रही हैं।

Ad

विल्सन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन का वीडियो शेयर किया है। 48 साल की उम्र में भी फिट रहकर उन्होंने युवाओं के लिए फिटनेस के नए मानक तय कर दिए हैं और ऐसा लगता है जैसे वो अब भी रिंग में मैच लड़ने में सक्षम हैं।

Ad

आपको याद दिला दें कि टोरी विल्सन साल 2001 से लेकर 2008 तक WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं, लेकिन 2008 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने रिलीज होने के बाद रिटायर होने का बड़ा फैसला लिया था। उसके बाद वो कुछ ही मौकों पर परफॉर्म करती हुई नज़र आई हैं और उनका आखिरी मैच 2021 विमेंस Royal Rumble रहा था

WWE Superstar Rhea Ripley का सामना करना चाहती हैं Torrie Wilson

टोरी विल्सन ने करीब 16 सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है और उनका आखिरी वन-ऑन-वन मैच साल 2007 में आया जहां उन्होंने विक्टोरिया पर आसान जीत दर्ज की थी। उनसे हाल ही में पूछा गया था कि वो मौजूदा WWE रोस्टर में से किस रेसलर का सामना करना चाहेंगी। 48 वर्षीय हॉल ऑफ फेमर ने बताया कि वो रिया रिप्ली से भिड़ना चाहती हैं।

उन्होंने कहा:

"मैं आज के दौर में अगर किसी का सामना कर पाई तो वो रिया रिप्ली होंगी क्योंकि मुझे उन्हें काम करते देखना पसंद है। वो मेरी बुरी हालत कर सकती हैं, लेकिन उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव होगा।"

जैसा कि हमने आपको बताया कि टोरी विल्सन को आखिरी बार 2021 विमेंस Royal Rumble मैच में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उन्होंने 17वें नंबर पर एंट्री ली लेकिन कुछ देर बाद शेना बैज़लर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। 2019 में विल्सन को उनकी करीबी दोस्त स्टेसी कीब्लर ने हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications