WWE दिग्गज की 2024 में एक बार फिर होगी धमाकेदार वापसी, जानिए पूर्व चैंपियन ने क्या कहा?

trish stratus to return in 2024
WWE दिग्गज ने 2024 में वापसी के संकेत दिए

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने इसी साल रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में इन-रिंग रिटर्न किया था और कुछ समय बाद ही हील टर्न लेकर बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ फिउड की शुरुआत की। अब स्ट्रेटस ने अपने 2023 के प्रदर्शन पर बात की और साथ ही अगले साल रिटर्न के भी संकेत दिए हैं।

Ad

GAW TV को दिए इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने इस साल अपने प्रदर्शन को लेकर कहा:

"मैं सच कहूं तो 2023 मेरे लिए एक बेहद अनोखा साल रहा। मैंने रिंग में वापसी की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन एक छोटे से प्लान ने आगे चलकर बड़ी फिउड का रूप ले लिया। ये मेरे लिए मजेदार अनुभव रहा है। मुझे कब दोबारा आने का अवसर मिलेगा वो सही समय आने पर ही बताया जाएगा। मेरे साथ अच्छी चीज़ें हो रही हैं, नए अवसर मिल रहे हैं और मैंने इस सबकी उम्मीद भी नहीं की थी।"

7 बार की विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस ने फैंस का आभार व्यक्त किया और अगले साल वापसी के संकेत देते हुए कहा:

"मैं अपने सभी फैंस का आभार व्यक्त करती हूं। लोगों का साथ ही हमें बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाता है। आपका रेसलिंग के प्रति दिलचस्पी दिखाना ही हमारे किरदारों को अधिक दिलचस्प बनाता है। रेसलिंग रिंग में वापस कदम रखना मेरे लिए यादगार और मजेदार अनुभव रहा था। जब लोग मेरी तारीफ करते हैं तो मैं गौरवान्वित महसूस कर रही होती हूं। मैं अगले साल भी फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करूंगी। मैं बहुत उत्साहित हूं।"

youtube-cover
Ad

Zoey Stark ने WWE में Trish Stratus के खिलाफ मैच को लेकर क्या कहा?

Busted Open पॉडकास्ट पर हाल ही में ज़ोई स्टार्क ने कहा था कि वो अगले साल ट्रिश स्ट्रेटस के साथ अपनी दुश्मनी का अंत करना चाहती हैं। उनकी दुश्मनी की शुरुआत तब हुई थी जब स्टार्क ने Payback 2023 में स्ट्रेटस पर हमला कर दिया था।

स्टार्क ने स्ट्रेटस के साथ मैच की इच्छा जाहिर करते हुए कहा:

"मैं 2024 में ट्रिश स्ट्रेटस के साथ अपनी दुश्मनी को समाप्त करना चाहती हूं। मैं उनके साथ स्टोरीलाइन को यादगार बनाना चाहती हूं। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि हमारी स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ती है। मैंने फिलहाल यही लक्ष्य बनाया हुआ है और उम्मीद करती हूं कि अगले साल मेरा सपना पूरा होगा।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications