51 साल के WWE दिग्गज ने Royal Rumble मैच में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, क्या 22 साल बाद होगा ऐतिहासिक रिटर्न?

x pac comments possible return royal rumble 2024
WWE दिग्गज ने 22 साल बाद वापसी को लेकर दिया बयान

WWE: WWE Royal Rumble मैचों में हर साल बहुत बड़े सरप्राइज देखे जाने की उम्मीद की जाती है। 2024 के मेंस और विमेंस रंबल मैचों में भी चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। अब दिग्गज रेसलर एक्स-पैक (X-Pac) ने कुछ हफ्तों बाद होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में अपीयरेंस देने की संभावनाओं पर बयान दिया है।

PWinsider ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 51 वर्षीय एक्स-पैक इस साल Royal Rumble मैच में एंट्री ले सकते हैं और ऐसा हुआ तो वो 22 सालों के बाद वापसी कर रहे होंगे। इसके जवाब में दिग्गज रेसलर ने कहा है कि वो अब भी कुछ मिनट रिंग में बिताकर फाइट कर सकते हैं और अब भी अच्छी किक्स लगा सकते हैं।

एक्स-पैक ने सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर कहा:

"मैं अब भी कुछ मिनटों तक रिंग में फाइट कर सकता हूं। मैं किक्स लगा सकता हूं, लेकिन कॉर्नर पर किक लगाना मुश्किल है। मुझे ऐसा करने के लिए कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग चाहिए होगी। मैं पब्लिक में अपनी शर्ट उतारने से करीब एक महीना दूर हूं, इसलिए Royal Rumble में आने के मेरे जीरो चांस हैं।"

WWE दिग्गज एक्स-पैक ने रिटायरमेंट से बाहर आने को लेकर क्या कहा

एक्स-पैक का WWE में आखिरी मैच साल 2002 में आया था, जहां वो एक 10-मैन टैग टीम मैच में परफॉर्म करते दिखाई दिए थे। उन्होंने कुछ साल पहले Cultaholic को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो रिटायरमेंट से बाहर आकर सैंटोस इस्कोबार का सामना करना चाहेंगे

उन्होंने कहा:

"मैं किसी विशेष रेसलर का चुनाव नहीं कर सकता, लेकिन मुझे सैंटोस इस्कोबार का सामना करने में खुशी मिलेगी। एल हिजो डेल फैंटासमा WWE में आने से पहले भी बड़े स्टार हुआ करते थे। उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैं अगर उनके साथ अपना आखिरी मैच लड़ पाया तो मुझे खुशी मिलेगी। मैं रैंडी ऑर्टन या किसी अन्य मेन इवेंट स्टार के खिलाफ मैच लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। मैं किसी ऐसे रेसलर के साथ मैच लड़ना चाहूंगा जिसे इस मुकाबले से फायदा मिले। मेरा आखिरी मैच अगर रैंडी ऑर्टन से हुआ तो इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि वो पहले ही बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now