WWE Hall of Fame 2023 में शामिल होने वाले दिग्गजों की पूरी लिस्ट, जानिए किन-किन लैजेंड्स को मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान

Pankaj
WWE Hall of Fame 2023 सेरेमनी होगी धमाकेदार
WWE Hall of Fame 2023 सेरेमनी होगी धमाकेदार

Hall of Fame: WWE Hall of Fame 2023 सेरेमनी बहुत ही खास होगी। आपको बता दें इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के बाद हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन होगा। कुछ दिग्गजों को इस खास सम्मान से नवाजा जाएगा।

हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को इस बार दिग्गज रे मिस्टीरियो हेडलाइन करेंगे। उनके नाम का ऐलान कुछ हफ्ते पहले कर दिया गया था। उनके अलावा जिन दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है। हम आपको ऑफिशियल लिस्ट के बारे में बताएंगे।

-रे मिस्टीरियो

-दे ग्रेट मूटा

-एंडी कॉफमैन

-स्टेसी कीब्लर

-टिम व्हाइट

WWE WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो का होगा बड़ा मैच

पांच दिग्गजों को इस बार हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। रे मिस्टीरियो के लिए ये पल बहुत ही खास रहेगा। WrestleMania 39 में भी मिस्टीरियो का मैच होगा। उनका मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ होगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। इन दोनों के बीच मेनिया में मैच होगा ये पहले से तय था। दोनों की राइवलरी को भी अच्छे से बिल्ड किया गया।

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पूरी मिस्टीरियो फैमिली आई थी। डॉमिनिक ने इस दौरान अपनी मां की बेइज्जती की। इसके बाद रे को गुस्सा आ गया था। उन्होंने डॉमिनिक को जबरदस्त पंच जड़ दिया था। फिर उन्होंने डॉमिनिक की चुनौती को भी स्वीकार किया। अब दोनों के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा।

द ग्रेट मूटा ने WWE रिंग में कभी परफॉर्म नहीं किया लेकिन प्रो रेसलिंग में उनका बहुत बड़ा नाम हैं। इस बिजनेस में उनके खास योगदान के लिए उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा रहा है। स्टेसी कीब्लर का भी प्रोफेशनल रेसलिंग वर्ल्ड में बहुत बड़ा नाम हैं। WCW में पहले उन्होंने काम किया और इसके बाद WWE में भी जलवा दिखाया। खैर इस बार होने वाली सेरेमनी में फैंस को मजा आएगा। रे मिस्टीरियो को जब इंडक्ट किया जाएगा तब कुछ लोग भावुक हो सकते हैं। उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ा पल होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment