रैसलमेनिया 33 के हफ्ते का आगाज हो गया है क्योंकि ग्रैंड स्टेज से पहले हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस सेरेमनी में जहां दिग्गजों को सम्मानित किया गया जबकि WWE के तमाम बड़े सुपरस्टार्स मे भी शिरकत की। काफी रोमांचक पलों के साथ इस सेरेमनी का अंत हुआ। कई सुपरस्टार इस सम्मान के साथ भावुक दिखे। सभी की निगाहें कर्ट एंगल के हॉल ऑफ फेम पर थी क्योंकि लंबे समय बाद कर्ट ने WWE में वापसी की थी, और उन्हें वापसी करता देख सभी फैंस के साथ सुपरस्टार्स भी खुश थे। वहीं कुछ और दिग्गजों को भी इस सेरेमनी में सम्मानित किया।
कर्ट एंगल को जॉन सीना ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।
कर्ट एंगल जैसे ही हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए उसके बाद वो विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से मिले, जहां वो काफी खुश थे , अब देखना होगा कि आने वाले समय में कर्ट को विंस किस भूमिका में WWE में उतारते हैं।"He lived up to expectations and, very quickly, he EXCEEDED them!" @JohnCena praises @RealKurtAngle! #WWEHOF@WWENetworkpic.twitter.com/rlFp0pbvRd
— WWE (@WWE) April 1, 2017
Advertisement
1 / 6
NEXT
Published 01 Apr 2017, 11:07 IST