बैथ फीनिक्स को स्मैकडाउन की सुपरस्टार नटालिया ने सम्मानित किया ।
Ad
Ad
Trending
बैथ को सुपरस्टार नटालिया ने सम्मानित किया, वहीं नटालिया के साथ बैथ पहले भी काम कर चुकी हैं। नटालिया और बैथ की जोड़ी ने एक वक्त पर WWE में काफी धमाल मचाया था। बैथ ने सेरेमनी के दौरान अपने पति हॉल ऑफ फेमर और पूर्व चैंपियन ऐज का शुक्रिया अदा किया।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।