WWE हॉल ऑफ फेम के 5 विवादास्पद सुपरस्टार्स

19-06-22-abdullah-the-butcher-1498654425-500

WWE हॉल ऑफ फेम एक पवित्र स्थान है। यहां पर महान लोगों इक्कठा होते हैं। यहां पर केवल महानतम लोगों को जगह मिलनी चाहिए। लेकिन जैसा उदहारण दिया जाता है वैसा WWE हॉल ऑफ फेम नहीं है क्योंकि इसमें ऐसे कई लोगों को शामिल किया गया है जो इसके हक़दार नहीं है। इस बात को WWE को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसा लगता है हॉल ऑफ फेमर चुनने के लिए WWE नर कोई तोता पाला हुआ है और वो ऐसे ही किसी का भी नाम ले लेता है। वहीं दूसरे ओर ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें यहां पर बहुत पहले जगह मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अबतक उन्हें जगह नहीं मिली है। ये सब कंपनी की आंतरिक राजनीति के चलते हो रहा है और इसे सुधारने की सख्त जरूरत है। यहां पर हम भी ऐसे ही 5 WWE हॉल ऑफ फेमर के बारे में बात करेंगे जो इसके हक़दार तो नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें इसमें जगह मिल चुकी है।

Ad

#5 अब्दुल्ला द बूचर

यहां पर अब्दुल्ला के प्रसंशक मेरा काफी विरोध करेंगे लेकिन जहां तक इस अब्दुल्ला के मौजदा मामलों को लेकर बात है, उनका नाम हॉल ऑफ फेम में से तुरंत निकाल देना चाहिए। साल 2011 में जब अब्दुल्ला को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था तब सुपरस्टार बिल्ली ग्रैहम ने उनके बाहर करने के बारे में बोलते हुए ये कहा: “इस तरह जानवरों के खूनी को हॉल ऑफ फेम में जगह देना निराशाजनक है, मैं चाहता हूँ कि WWE मेरा नाम इससे तुरन्त निकाल दें।” इसके अलावा एक और घटना है जब कैनेडियन इंडिपेंडेंट रैसलर डेवॉन निकोल्सन को 2.3 मिलियन डॉलर दिये गए थे क्योंकि उन्होंने अब्दुल्ला द्वारा ब्लेड से हमले के बाद उन्होंने हेपेटाइटिस C से ग्रस्त होने के आरोप लगाएं। डिवॉन ने कहा कि उन्हें बताया नहीं गया था कि उनपर ब्लेड से हमला होगा। साल 2015 में अब्दुल्ला ने घोषणा करी की उन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा रहा है।

#4 कोको बी वेयर

19-06-32-koko-1498739362-500

कोको भी एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम में इसलिए जगह मिली क्योंकि वो एक समय पर दर्शकों के चहिते थे। हालांकि वो काफी कम समय के लिये WWE का हिस्सा रहे। करीब पांच साल तक कोको WWE फैंस के पसंदीदा स्टार रहे। उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है कि वो अपने कंधे पर एक रंगीन चिड़िया के साथ एंट्री किया करते थे। ये खूबसूरत मकैव जिसका नाम फ्रैंकी था वो भी वेयर के गिम्मिक का हिस्सा थी। कोको ने ओवन हार्ट के साथ टैग टीम बनाई जिसका नाम हाई एनर्जी था लेकिन ये ज्यादा लम्बा चल नहीं सका। हालांकि दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया, लेकिन उन्हें कभी वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे। WWE में आने के पहले भी वो कामयाब थे।

#3 सनी

19-07-13-1024x1024-1498739306-500

मैंने इसके बारे में काफी विचार किया और मुझे अबतक समझ नहीं आया कि सनी ने ऐसा क्या उपलब्धि हासिल की है जो उन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई। इंटरनेट पर उनके कई इंटरव्यू हैं जहां पर उन्होंने कई रैसलर्स के साथ सोने का जिक्र किया है। "युशूट" वाले एक इंटरव्यू में सनी ने WWE सुपरस्टार के साथ अपने सेक्स का ग्राफिक डिटेल भी दिया। WWE में काम के बाद सनी ने एडल्ट फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एडल्ट एंटरटेनमेंट विविद एंटरटेनमेंट से करार भी किया।

#2 द गॉडफादर

19-07-35-e8474692b3de4620874ca3fda577047d-1498739088-500

एक बार इस WWE हॉल ऑफ फेमर को केवल उसकी लोमप्रियता के कारण यहां जगह मिली है। द गॉडफादर एक बेहद ही लिकप्रिय रैसलर थे। जहां तक बात उनके रैसलिंग काबिलियत की है वो काफी अनुभवी रैसलर थे और कई गिमिक पर काम कर चुके थे। लेकिन उनके करियर के बारे में लिखने योग्य इतना कुछ नहीं था। भले ही चार्ल्स राइट ने कई गिमिक की भूमिका निभाई हो, लेकिन जहां तक बात द गॉडफादर को हॉल ऑफ फेम में जगह देने की है तो हमारे हिसाब से ये सही नहीं है।

#1 द सेलिब्रिटी विंग

19-07-56-donald_trump_bio-1-1498739023-500

जब पहली बार WWE का हॉल ऑफ फेम बना था तब किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इसमें स्नूप डॉग या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसका हिस्सा होंगे। मैं ऐसा किसी एक व्यक्ति या फिर किसी पोलिटिकल पार्टी के खिलाफ नहीं लिख रहा हूँ। मुझे लगता है कि WWE के हॉल ऑफ फेम में सेलिब्रिटी स्टार्स से काफी नुकसान हुआ है। जैसे कोई कैसे निर्धारित कर सकता हैं कि कौनसे सेलिब्रिटी को इसमें जगह मिलनी चाहिए और किसे नहीं? WWE के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का सबसे बड़ा योगदान रैसलमेनिया 23 पर "बैटल ऑफ बिलियनइयर्स" में था। जिसके बाद विंस मैकमैहन का सिर मुंडवाना पड़ा था। क्या इससे वो हॉल ऑफ फेम के हकदार हैं? लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications