#1 द सेलिब्रिटी विंग
Ad
जब पहली बार WWE का हॉल ऑफ फेम बना था तब किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इसमें स्नूप डॉग या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसका हिस्सा होंगे। मैं ऐसा किसी एक व्यक्ति या फिर किसी पोलिटिकल पार्टी के खिलाफ नहीं लिख रहा हूँ। मुझे लगता है कि WWE के हॉल ऑफ फेम में सेलिब्रिटी स्टार्स से काफी नुकसान हुआ है। जैसे कोई कैसे निर्धारित कर सकता हैं कि कौनसे सेलिब्रिटी को इसमें जगह मिलनी चाहिए और किसे नहीं? WWE के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का सबसे बड़ा योगदान रैसलमेनिया 23 पर "बैटल ऑफ बिलियनइयर्स" में था। जिसके बाद विंस मैकमैहन का सिर मुंडवाना पड़ा था। क्या इससे वो हॉल ऑफ फेम के हकदार हैं? लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor