'Paul Heyman के कारण मैं इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंची' - WWE हॉल ऑफ फेमर ने Roman Reigns के साथी की तारीफों के बांधे पुल

paul heyman roman reigns
दिग्गज ने पॉल हेमन की खूब तारीफ की

Paul Heyman: पूर्व WWE सुपरस्टार और हॉल ऑफ फेमर अलुंड्रा ब्लेज़ (Alundra Blayze) ने करीब 2 साल WWE में काम किया था। वो अपने करियर में 3 बार विमेंस चैंपियन बनीं और अब उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल, पॉल हेमन (Paul Heyman) की तारीफ की है।

आपको याद दिला दें कि WCW में सालों पहले हेमन ने Dangerous Alliance नाम के ग्रुप की शुरुआत की थी और ब्लेज़ भी उसी फैक्शन का हिस्सा हुआ करती थीं। अब A2thek Wrestling Show पर चर्चा करते हुए ब्लेज़ ने कहा:

"मुझे अगर पॉल हेमन का साथ ना मिला होता तो मैं इतने ऊंचे मुकाम पर कभी नहीं पहुंच पाती क्योंकि वो फीमेल रेसलर्स को आगे बढ़ाना चाहते थे और उन्होंने ही मुझे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया था। अगर आपने गौर किया हो तो उनका फोकस मुझपर रहता था, जिसके बाद उन्होंने मिसी और मेरी फ्यूड की शुरुआत की। असल में उन्होंने हमारे करियर को जीवंत रखा।"

youtube-cover

Dangerous Alliance को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होते देखना चाहती हैं अलुंड्रा ब्लेज़

साल 1987 में पॉल हेमन ने एड्रियन अडोनिस और द मिडनाईट एक्स्प्रेस को साथ लाकर AWA में Dangerous Alliance फैक्शन की स्थापना की थी। आगे चलकर हेमन ने WCW में इस फैक्शन की एंट्री करवाई, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, रिक रूड और बाद में अलुंड्रा ब्लेज़ भी शामिल हुईं।

ब्लेज़ ने ECW में काम करते हुए भी कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाई थी, जिनमें साबू और जिमी स्नूका भी शामिल रहे। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए इस फैक्शन को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की इच्छा जताते हुए कहा:

"ये इतिहास के सबसे महान फैक्शंस में से एक रहा, जिसे हमेशा बहुत कम आंका गया। आज नहीं तो कल, इस ग्रुप को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना चाहिए।"

आपको याद दिला दें कि ब्लेज़ इसी साल WWE NXT के एक सैगमेंट में नजर आई थीं, जहां वो रॉक्सेन पेरेज़ और मैकेंज़ी मिचेल के साथ दिखाई दी थीं और इसी सैगमेंट में उन्होंने वेकेंट NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।