WWE हॉल ऑफ फेमर का 79 साल की उम्र में हुआ निधन, फैंस के बीच शोक की लहर

WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी
WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी

Antonio Inoki: WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी (Antonio Inoki) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है और Yahoo Japan ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। बता दें, एंटोनियो पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। इनोकी न्यू जापान प्रो रेसलिंग के फाउंडर हैं और उन्हें जापानी प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उन्हें साल 2010 में प्रो रेसलिंग लैजेंड स्टैन हैनसेन (Stan Hansen) के द्वारा WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

बता दें, एंटोनियो इनोकी ने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरूआत 1960 के दशक में जापानी रेसलिंग एसोशिएसन बैनर के साथ की थी। वो काफी जल्दी लोकप्रिय हो गए थे और उन्हें 1976 में लैजेंडरी बॉक्सर मुहम्मद अली का सामना करने का मौका मिला था। इनोकी नॉर्थ कोरिया में रिक फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए थे। इन दोनों प्रो रेसलिंग लैजेंड्स ने ऐसे दो शोज को हैडलाइन किया था जिसमें दर्शकों की संख्या क्रमश: 150,000 और 190,000 थी। रिपोर्ट्स की माने तो प्रो रेसलिंग इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में क्राउड किसी दूसरे रेसलिंग शोज में देखने को नहीं मिले।

बता दें, एंटोनियो इनोकी 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन और पहले IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। उन्होंने एक मौके पर WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था लेकिन WWE ने उनके रन को मान्यता नहीं दी। इसके अलावा एंटोनियो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में बहुत बड़े नाम थे।

रेसलिंग फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी को दिया ट्रिब्यूट

दिग्गज एंटोनियो इनोकी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रिब्यूट देना शुरू किया और उनके निधन से फैंस काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं।

Antonio Inoki passes away at the age of 79 on the 60 year anniversary of his pro-wrestling debut.RIP to the legend. twitter.com/yahootopicsedi… https://t.co/4udZytXFXU

(एंटोनियो इनोकी का 79 साल की उम्र में उनके प्रो रेसलिंग में 60 साल पूरे होने की वर्षगांठ पर निधन हुआ। लैजेंड की आत्मा को शांति मिले।

There is no NJPW without Antonio Inoki. One of the most important wrestlers in the history of the business. He wasn't looking too great there at the end, glad he can rest. Wow.

(एंटोनियो इनोकी के बिना NJPW का कोई इतिहास नहीं है। वो बिजनेस के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण रेसलर्स में से एक थे। वो अंतिम दिनों में अच्छे नहीं दिखाई दे रहे थे, खुशी है कि वो अब आराम कर सकते हैं।)

We lost Antonio Inoki and Coolio in the same week. This ain’t fair https://t.co/LQQ0AVz1Fh

(हमने एंटोनियो और कूलियो को एक ही हफ्ते में खो दिया। यह सही नहीं है।)

@WrestleOps The first Japanese WWE champion even if WWE doesn't recognize it. RIP

(भले ही WWE यह नहीं मानती है लेकिन वो पहले जापानी WWE चैंपियन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment