"मैंने जिंदा रहने के लिए काफी संघर्ष किया" - WWE हॉल ऑफ फेमर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन और दिग्गज जेबीएल
WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन और दिग्गज जेबीएल

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर JBL ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के साथ वापसी की थी। वो जेलार्ड ब्रिस्को (Gerald Brisco) के साथ मिलकर Stories with Brisco and Bradshaw नाम का पॉडकास्ट चलाते हैं। उनके पॉडकास्ट पर हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर बिल वाट्स (Bill Watts) गेस्ट के रूप में नज़र आए। बिल वाट्स लैजेंडरी रेसलर हैं जिन्होंने 1962 से लेकर 1979 तक रेसलर के रूप में काम किया और इसके बाद वो रेसलिंग बुकर बन गए।

Ad
youtube-cover
Ad

हाल ही में JBL से उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए बिल वाट्स ने खुलासा किया कि उन्हें काफी गंभीर बीमारी हो गई थी और उन्हें जिंदा रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। बिल वाट्स ने कहा-

"पिछले 4-5 महीने में मुझे कोविड और निमोनिया से जूझना पड़ा और मैंने इस दौरान जिंदा रहने के लिए काफी संघर्ष किया। मैं 5 बार हॉस्पिटल में जा चुका हूं और आप इतने कमजोर हो जाते हैं कि आप केवल हेल्थ के बारे में बात करने लगते हैं। हमलोगों ने कभी बूढ़े होने के बारे में नहीं सोचा क्योंकि हमें नहीं पता था कि यह क्या है।"

JBL की हाल ही में WWE में ऑन-स्क्रीन रोल में वापसी हुई

Ad

कमेंट्री छोड़ने के बाद से ही JBL ने WWE में ऑन-स्क्रीन रोल से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि, Raw के आखिरी एपिसोड में उनकी नए ऑन-स्क्रीन रोल में वापसी होती हुई देखने को मिलीं। वापसी के बाद उन्होंने बैरन कॉर्बिन को नए कैरेक्टर में इंट्रोड्यूस किया था। इससे पहले बैरन कॉर्बिन WWE में हैप्पी कॉर्बिन के रूप में परफॉर्म किया करते थे।

JBL ने Raw में अपने प्रोमो के दौरान दावा किया कि कॉर्बिन फ्यूचर रेसलिंग गॉड हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बैरन कॉर्बिन को रे मिस्टीरियो से ट्रेड किया गया है जो कि हाल ही में SmackDown का हिस्सा बने हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि इस जोड़ी का आगे किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है। JBL ने Raw में वापसी के बाद जिस तरह फैंस की बेइज्जती की थी, ऐसा लग रहा है कि वो और हैप्पी कॉर्बिन Raw में हील की भूमिका निभाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications