Triple H Paid Tribute To Bob Uecker: WWE हॉल ऑफ फेमर बॉब उएकर (Bob Uecker) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उनका 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई लोगों ने इस बड़े नुकसान पर शोक व्यक्त किया है, जिसमें ट्रिपल एच भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉब को लेकर कुछ शब्द साझा किए हैं। इसके अलावा रेसलिंग जगत में भी मातम छा गया है।
बॉब उएकर एक रिटायर्ड प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर और अनाउंसर रह चुके है। उन्होंने मेजर लीग बेसबॉल टीम Milwaukee Brewers की तरफ से कमेंट्री करते हुए काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। बॉब ने करीब 54 साल तक Brewers के लिए एक विशेषज्ञ की भूमिका भी निभाई। एक वक्त तो बॉब ने WWE के साथ भी काम किया और अपने खास सहयोग से सभी को खुश कर दिया। उन्होंने WrestleMania III के मेन इवेंट की घोषणा की, जिसमें हल्क होगन और आंद्रे द जायंट शामिल थे। इसके अगले साल WrestleMania IV में उन्होंने रिंगसाइड अनाउंसर और बैकस्टेज इंटरव्यूअर का रोल अदा किया था।
बॉब उएकर के शानदार काम के लिए साल 2010 में उन्हें WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। इस चीज को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल एच ने एक्स पर भावुक होकर बॉब को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,
अब तक की सबसे मनोरंजक आवाजों में से एक। उससे भी ज्यादा एक बेहतर इंसान। WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर को रेस्ट इन पीस।
WWE में ट्रिपल एच के एरा में हो रहा है बहुत अच्छा काम
ट्रिपल एच और उनकी टीम इस समय बहुत अच्छा काम कर रही है। साल 2024 तो बहुत ही बेहतरीन रहा। नए चैंपियंस देखने को मिले। इसके अलावा बिजनेस भी उच्च लेवल पर गया। कंपनी ने फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज भी दिए। सुपरस्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार जबरदस्त पुश मिला। अब सभी की नज़रें 2025 पर हैं। WWE Raw का Netflix डेब्यू शो हो गया है, जहां पर द रॉक और जॉन सीना ने वापसी कर धमाल मचाया। 1 फरवरी को होने वाला Royal Rumble 2025 भी इस बार खास होने वाला है। उम्मीद है कि WWE द्वारा इस साल भी किसी को निराश नहीं किया जाएगा।