WWE हॉल ऑफ फेमर का 90 साल की उम्र में हुआ निधन, Triple H ने भावुक होकर दी श्रद्धांजलि 

WWE
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने साझा की खास पोस्ट (Photo: WWE.com)

Triple H Paid Tribute To Bob Uecker: WWE हॉल ऑफ फेमर बॉब उएकर (Bob Uecker) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उनका 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई लोगों ने इस बड़े नुकसान पर शोक व्यक्त किया है, जिसमें ट्रिपल एच भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉब को लेकर कुछ शब्द साझा किए हैं। इसके अलावा रेसलिंग जगत में भी शोक की लहर छा गई है।

बॉब उएकर एक रिटायर्ड प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर और एनाउंसर रह चुके है। उन्होंने मेजर लीग बेसबॉल टीम Milwaukee Brewers के लिए कमेंट्री करते हुए भी काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। उन्होंने करीब 54 साल तक Brewers के लिए एक विशेषज्ञ की भूमिका भी निभाई। एक वक्त तो बॉब ने WWE के साथ भी काम किया और अपने सहयोग से सभी को खुश कर दिया। उन्होंने WrestleMania III के मेन इवेंट की घोषणा की, जिसमें हल्क होगन और आंद्रे द जाइंट शामिल थे। इसके अगले साल WrestleMania IV में उन्होंने रिंगसाइड एनाउंसर और बैकस्टेज इंटरव्यू की भूमिका निभाई थी।

बॉब उएकर के शानदार काम के लिए साल 2010 में उन्हें WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। इस चीज को ध्यान में रखते हुए द गेम ने एक्स पर बॉब को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,

अब तक की सबसे मनोरंजक आवाजों में से एक। उससे भी ज्यादा एक बेहतर इंसान। WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर को रेस्ट इन पीस।

WWE में ट्रिपल एच के एरा में हो रहा है बहुत अच्छा काम

ट्रिपल एच और उनकी टीम इस समय बहुत अच्छा काम कर रही है। साल 2024 तो बहुत ही बेहतरीन रहा। नए चैंपियंस देखने को मिले। इसके अलावा बिजनेस भी उच्च लेवल पर गया। कंपनी ने फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज भी दिए। सुपरस्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार जबरदस्त पुश मिला। अब सभी की नज़रें 2025 पर हैं। उम्मीद है कि WWE द्वारा इस साल भी किसी को निराश नहीं किया जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications