अनोआ'ई परिवार का सदस्य The Bloodline स्टोरीलाइन में तुरंत शामिल होने के लिए तैयार है, WWE दिग्गज ने किया दावा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Booker T: जैसा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) के बीच WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में फ्यूड चल रही है, WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में अनोआ'ई परिवार के दो और सदस्यों को द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल होते देखने की संभावना पर अपनी बात रखी।

हॉल ऑफ फेम पॉडकास्ट के एपिसोड के दौरान एक फैन ने बुकर टी से पूछा कि क्या उन्हें विश्वास है कि रेंस और द उसोज के चचेरे भाई ज़िल्ला फाटू और जैकब फाटू द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। मौजूदा NXT कलर कमेंटेटर ने बताया कि जैकब तुरंत शामिल हो सकते हैं जबकि ज़िल्ला अभी तैयार नहीं है।

तुम्हें पता है मैं यहां बैठा हुआ यही सोच रहा था। मैं यह कहना ही नहीं चाहता था। लेकिन नहीं मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि The Bloodline बढ़ सकती है, आप जानते हैं, तेजी से। जरा सोचिए और जब किसी को इसकी बिल्कुल भी उम्मीद ना हो तो उन टुकड़ों को जोड़ने में सक्षम होने की, क्या आप कल्पना कर सकते हैं? तो आप जानते हैं, यह चीज़ अगले दो सालों तक चल सकती है। क्योंकि ज़िल्ला आप जानते हैं, वह कम से कम अगले छह महीने तक बर्फ पर रहेंगे। वो अगले साल तक तैयार हो जाएंगे। निसंदेह जैकब वह अभी जाने के लिए तैयार है। लेकिन यह सिर्फ सही जगह ढूंढने की बात है, वास्तव में इस तरह की किसी चीज पर ट्रिगर खींचने का सही समय है क्योंकि मुझे पता है कि फैंस बिल्कुल पागल हो जाएंगे।

youtube-cover

क्या WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को मिलेगी कड़ी टक्कर?

WWE में लगभग तीन सालों तक हावी रहने के बाद द ब्लडलाइन हाल ही में ढह गई, जब द उसोज़ ने ट्राइबल चीफ रोमन रेंस और अपने छोटे भाई सोलो सिकोआ के ऊपर टर्न लिया। SummerSlam में अब जे उसो और रोमन रेंस के बीच मैच होगा। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यह मुकाबला होगा। इस मैच में फैंस को बहुत मजा आएगा। कंपनी ने भी कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। एक बात तो तय है कि रेंस को इस बार कड़ी टक्कर जे उसो द्वारा मिलेगी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now