Roman Reigns: WWE SummerSlam का आयोजन अगस्त में होगा। ये भी कंपनी का बड़ा इवेंट होता है। इस पर भी सभी की नजरें टिकी रहती है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अब WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में उनका मैच किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का नाम लिया है।WrestleMania 39 का आयोजन शानदार रहा। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच इस मेगा इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। दोनों के बीच अच्छा मैच फैंस को देखने को मिला। मैच का नतीजा फैंस जैसा चाहते थे वैसा नहीं निकला। सभी ने सोचा था कि इस बार रेंस की बादशाहत को कोडी रोड्स खत्म करेंगे। हालांकि ये नहीं हो पाया। रेंस ने सोलो सिकोआ की मदद से कोडी को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।कई लोगों को लगता है कि रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स को रीमैच जरूर मिलेगा। Hall of Fame पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बुकर टी ने SummerSlam में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। बुकर टी ने कहा,मैं रोमन रेंस को किसी के साथ भी रेसलिंग करते हुए नहीं देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि कोडी रोड्स के साथ उनका मुकाबला हो।WWE में रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?वैसे अभी के हिसाब से लग रहा है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच एक मुकाबला और होगा। शायद SummerSlam 2023 में दोनों के बीच ये रीमैच हो सकता है। फिलहाल तो कोडी की राइवलरी ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू हो गई है। WWE Backlash इवेंट में अगले महीने दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस को फिलहाल अब नए प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ेगी। इसका खुलासा भी बहुत जल्द हो जाएगा। रेंस को चैंपियन के रूप में 950 दिन से ज्यादा हो गए। 27 मई को उन्हें चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे हो जाएंगे। सभी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।