Booker T: WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। वो रिंग में एक मिनट भी नहीं टिक पाए और अंत में गुंथर (Gunther) के हाथों एलिमिनेट हो बैठे। ये उनका 2012 के बाद पहला मैच रहा।अब अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर Booker T ने कहा है कि वो रिंग में दोबारा वापसी के इच्छुक नहीं हैं:"मैं सच कहूं तो मुझे Royal Rumble में आने के बाद अंदाजा हो चुका है। मेरे अंदर रेसलिंग का जुनून है और रेसलिंग के प्रति मेरे मन में कभी बेकार भावना नहीं आती, लेकिन अब मेरा शरीर जवाब देने लगा है। बूढ़े शरीर के साथ आप पहले जैसा शानदार परफॉर्मेंस नहीं दे सकते।"उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा:"एक रेसलर को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए और Royal Rumble में परफॉर्म करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि बेहतर होगा कि मैं अब रिंग से दूर रहूं। मैं सभी के प्रति सम्मान प्रकट करता हूं लेकिन प्रो रेसलिंग केवल युवाओं का खेल है।"Booker T ने बताया उनका WWE Royal Rumble में आने का प्लान कैसे बनाWWE@WWEIt's a RUMBLE-ROONIE!2-time WWE Hall of Famer @BookerT5x gave us a massive #RoyalRumble moment!70111094It's a RUMBLE-ROONIE!2-time WWE Hall of Famer @BookerT5x gave us a massive #RoyalRumble moment! https://t.co/Lhj72ULDAdWWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को चौंकाने वाली चीज़ों से जोड़ा जाता है और हर साल फैंस इसी वजह से Royal Rumble का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं। Booker T ने रंबल मैच में अपनी चौंकाने वाली एंट्री का जिक्र करते हुए बताया:"मैं किकऑफ शो के दौरान एक टेबल पर बैठा हुआ था, तभी मुझे एक मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था कि, 'बुकर टी, आप रंबल मैच में एंट्री लेने वाले हो।' किसी ने मुझे रिंग गियर लाने के लिए कहा। याद रहे कि आप पूरी तरह तैयार रहें क्योंकि बाद में उसके लिए समय नहीं होगा। मैंने मैसेज के जवाब में लिखा, 'ठीक है, मैं समझ गया।' मेरे ख्याल से उन्हें रे मिस्टीरियो के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई सुपरस्टार चाहिए था।"बुकर टी अब NXT में कमेंटेटर के तौर पर कार्यरत हैं और उनके रेसलिंग करियर की बात करें तो वो 5 बार WCW वर्ल्ड चैंपियन और एक बार WWE चैंपियन बने। उनका बयान इस ओर संकेत दे रहा है कि शायद फैंस को Booker T दोबारा कभी रिंग में परफॉर्म करते ना दिखाई दें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।