Booker T: WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जबरदस्त वापसी की थी। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ उनका सिंगल्स मुकाबला हुआ था। कोडी ने यहां जीत हासिल की थी। इसके बाद भी रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। फैंस ने उन्हें बहुत चीयर किया।Cody Rhodes@CodyRhodesWhere we last left off...9217881Where we last left off... https://t.co/EN5HS8OCgbWrestleMania Backlash और Hell in a Cell में भी कोडी का मुकाबला रॉलिंस के साथ हुआ था। Hell in a Cell में इन दोनों के बीच बहुत ही खतरनाक मैच हुआ था। कोडी को मैच के दौरान इंजरी आ गई थी। हालांकि इंजरी के बावजूद उन्होंने पूरा मैच लड़ा। जून के बाद से वो एक्शन में नज़र नहीं आए। उनकी वापसी को लेकर लगातार खबर सामने आती रहती है।WWE दिग्गज बुकर टी ने दिया बयानकई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वापसी के बाद भी सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जारी रहेगी। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने हाल ही में कोडी की वापसी को लेकर बयान दिया। उन्होंने WrestleMania 39 में कोडी और रोमन के बीच संभावित मैच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।मैं जानता हूं ये मुकाबला हर कोई देखना चाहता है। इस मैच को बिल्ड भी सही तरीके से करना चाहिए। अब इंजरी के बाद इतने बड़े मैच में उन्हें डालना चाहिए या नहीं ये देखने वाली बात होगी। WWE में वापसी के बाद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबले जीते। मुझे लगता है कि उन्हें केविन ओवेंस और द मिज़ के साथ स्टोरी में डालना चाहिए। इंजरी के बाद तुरंत रोमन रेंस के साथ मुकाबला लड़ना उनके लिए मुश्किल होगा।कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल रंबल मैच में कोडी वापसी करेंगे। वो रंबल मैच जीतकर फिर WrestleMania में रोमन रेंस को टाइटल के लिए चुनौती देंगे। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला द रॉक के साथ होगा। इस ड्रीम मैच का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। देखना होगा कि WWE ने क्या प्लान तैयार किया होगा।Roman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn167502311Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।