Finn Balor: WWE फैंस को मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में दमदार चीज़ें देखने को मिली। इस शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपना टाइटल फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ दांव पर लगाया था। इस मैच में फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने फिन बैलर की तारीफ की और कहा कि वो पिछले कुछ हफ्तों में और ज्यादा बेहतर होकर आए हैं।हाल ही में अपने पॉडकास्ट Hall of Fame में बुकर टी ने फिन बैलर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि वो इस समय अपने करियर का सबसे अच्छा वर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"फिन बैलर इस समय अपने करियर का सबसे शानदार काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि Raw में उनके और NXT चैंपियन कार्मेलो हेज के बीच हुए मैच के बाद से ही मैं उन्हें पसंद कर रहा हूं। मुझे वो पसंद नहीं आ रहा था, जो वो पिछले कुछ समय से कर रहे थे। मुझे फिन तब ज्यादा पसंद आते हैं, जब वो किसी स्टार को बुरी तरह से हराने की कोशिश करते हैं। उनका वो मैच एक असली फाइट की महसूस होता है। जब उनके और NXT चैंपियन कार्मेलो हेज के बीच मैच हो रहा था, तब मैंने खुद से कहा, 'मैं इस फिन बैलर को देखना पसंद करता हूं। ये वो स्टार हैं!'"Judgement Day का हिस्सा हैं WWE स्टार Finn Balorपूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर पिछले एक साल से डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली के साथ हैं। डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं। हालांकि, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर इस समय डेमियन प्रीस्ट के Money in the Bank विनर बनने से ज्यादा खुश नहीं है।Raw के दौरान भी इन दोनों ही स्टार्स के बीच कुछ ठीक नहीं दिखा। फैंस इस स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच आने वाले समय में दुश्मनी शुरू हो सकती है। इस स्टोरीलाइन में फिन बैलर अपने हील कैरेक्टर को एक और लेवल ऊपर ले जा सकते हैं।WWE@WWEBREAKING: @FinnBalor just accepted @Carmelo_WWE and @_trickwilliams' invite. The ENTIRE Judgment Day will be at #WWENXT NEXT WEEK 🤯82081016BREAKING: @FinnBalor just accepted @Carmelo_WWE and @_trickwilliams' invite. The ENTIRE Judgment Day will be at #WWENXT NEXT WEEK 🤯 https://t.co/t6ygkgLvkAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।