WWE लैजेंड बुकर टी ने हाल ही में डेनियल ब्रायन के AEW में जाने को लेकर अपने विचार शेयर किये। बुकर टी ने कहा कि वह इस चीज के लिए ब्रायन से नफरत नहीं करते हैं और ना ही WWE को ब्रायन से नफरत करना चाहिए। अपने हॉल ऑफ फेम पोडकास्ट पर बात करते हुए बुकर टी ने कहा कि इन दिनों दुनिया भर के एथलीट्स का टीम बदलना सामान्य बात है।
हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि वर्तमान समय में एथलीट्स की सोच काफी बदल चुकी है और वो ज्यादा समय तक एक ही कंपनी का हिस्सा नहीं बने रहना चाहते हैं। बुकर टी ने डेनियल ब्रायन के AEW जॉइन करने का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि ब्रायन क्रिएटिव फ्रीडम की वजह से AEW जॉइन करने वाले हैं।
बुकर टी ने बताया कि ब्रायन को AEW में अपने स्टोरीलाइंस खुद ही तैयार करने का मौका मिलेगा और वह मनचाहे प्रतिद्वंदी के खिलाफ मैच लड़ पाएंगे।
" डेनियल ब्रायन का WWE में शानदार करियर रहा था। वह इंडिपेंडेट सर्किट से भी पैसे कमा रहे थे। उस इंसान ने अपने काम को ऊपर रखा इसलिए मैं उनसे नफरत नहीं करूंगा। और WWE को भी उनसे नफरत नहीं करना चाहिए। बास्केटबॉल प्लेयर्स हर साल नई टीम जॉइन करते हैं। मै सभी चीजें समझता हूं। अगर मैं उन लोगों में से एक होता तो मैं भी डेनियल ब्रायन जैसा ही होता। अब चीजें बदल चुकी हैं। पहले लोग WWE में 20 साल का करियर चाहते थे। अब समय बदल चुका है और युवा लोग बिजनेस को अलग नजरिए से देखते हैं। यह अब उनकी दुनिया है। इसलिए मैं यहां बैठकर डेनियल ब्रायन द्वारा किये गए कामों की वजह से उनसे नफरत नहीं कर सकता। AEW में ब्रायन के साथ एक चीज यह रहेगी कि वह अपनी मर्जी के अनुसार मैच लड़ेंगे और खुद स्टोरीलाइन तैयार करेंगे।"
पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन All Out 2021 के जरिए अपना AEW डेब्यू कर सकते हैं
हालिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि ब्रायन 5 सिंतबर को All Out 2021 के जरिए अपना AEW डेब्यू कर सकते हैं। शुरूआत में ब्रायन के 22 सिंतबर को AEW Dynamite: Grand Slam में डेब्यू करने की अफवाह थी, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह प्लान कैंसिल किया जा चुका है।
इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है क्योंकि उन्हें AEW All Out में 7 सालों में पहली बार सीएम पंक के रेसलिंग करने के अलावा ब्रायन भी डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।