"Edge को अब चले जाना चाहिए" - WWE हॉल ऑफ फेमर ने रेटेड-आर Superstar के करियर को लेकर कही चौंकाने वाली बात

edge retire wwe
दिग्गज ने कहा ऐज को अब चले जाना चाहिए

WWE Extreme Rules 2022 में ऐज (Edge) और फिन बैलर (Finn Balor) आई क्विट मैच में आमने-सामने होंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन कर रहा होगा। चूंकि ऐज, मैच कार्ड में शामिल सबसे बड़े सुपरस्टार होंगे इसलिए उनका शो को मेन इवेंट करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

अब Sportskeeda के बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए बुकर टी ने कहा है कि ऐज को फिलहाल के लिए चले जाना चाहिए और मानते हैं कि फिन बैलर उन्हें हराने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा:

"मेरा मानना है कि ऐज को चले जाना चाहिए और फिन बैलर ऐसा करने वाले हैं।"

youtube-cover

बुकर टी ने कहा कि ऐज WWE से रिटायरमेंट का प्लान बना चुके हैं

Raw Talk के लेटेस्ट एडिशन में बुकर टी ने इस बात पर चर्चा की कि ऐज इस समय अपने करियर में किस जगह हैं। उन्होंने कहा:

"मैंने ऐज को यह कहते सुना कि उनकी हड्डियां आवाज करने लगी हैं। जब भी कोई प्रोफेशनल एथलीट ऐसा कहता है कि, 'मैं रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा हूं' , 'वो असल में पहले ही रिटायरमेंट का प्लान बना चुके होते हैं। इसलिए ऐज अब डेंजर ज़ोन में दाखिल हो रहे हैं।"
"I hope you all are ready for a war because I damn sure am!"@EdgeRatedR | #WWERaw https://t.co/ChAH3iMfqJ

रेटेड-आर सुपरस्टार 2020 में वापसी के बाद कंपनी के सबसे मनोरंजक सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं, इसलिए उनके रिटायरमेंट की खबर फैंस को पसंद तो बिल्कुल नहीं आएगी। 2021 में उनकी सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन, फ्यूड ऑफ द ईयर भी साबित हुई थी।

कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि WWE की टोरंटो में वापसी पर वो रिटायरमेंट के बारे में सोच सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वो अपनी इच्छा अनुसार अपने करियर का अंत कर पाएंगे, ये एक ऐसी चीज़ होगी जिसे वो 2011 में नहीं कर पाए थे। खैर ये तो समय ही बताएगा कि उनकी बॉडी कब तक उनका साथ देती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment