WWE में Roman Reigns की बादशाहत 50 साल का दिग्गज करेगा खत्म, हॉल ऑफ फेमर ने किया बहुत बड़ा दावा?

Pankaj
WWE दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Booker T: WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 50 साल के द रॉक (The Rock) को आकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करनी चाहिए। ये बहुत बड़ी बात बुकर टी ने इस बार कही है।

Ad

अगस्त 2020 के बाद से WWE में रोमन रेंस का रन बहुत ही जबरदस्त चल रहा हैं। Payback इवेंट में उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस चैंपियनशिप रन में उन्होंने कई दिग्गजों को अभी तक हराया। इस साल उन्होंने WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराया था। रेंस इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

WWE दिग्गज बुकर टी ने रोमन रेंस को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

Reality of Wrestling पॉडकास्ट पर हाल ही में बुकर टी ने अपनी बात रखी। यहां उनसे पूछा गया था कि रोमन रेंस की बादशाहत को कौन खत्म करेगा। हॉल ऑफ फेमर ने द रॉक का नाम लिया। उन्होंने कहा,

क्या द रॉक उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं? आप समझ रहे हैं मैं क्या कहना चाहता हूं। ये डील कुछ अलग टाइप की होगी। मैं चाहता हूं कि द रॉक को आकर रेंस का चैंपियनशिप रन खत्म करना चाहिए।

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस की बादशाहत कौन खत्म करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल WrestleMania में द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच होगा। अभी तक इस मैच को लेकर ज्यादा कुछ अपडेट सामने नहीं आया है।

द रॉक अगर आएंगे तो फिर फैंस को मजा आएगा। हालांकि वो सिर्फ एक मुकाबले के लिए ही यहां एंट्री करेंगे। इसका मतलब है कि रोमन रेंस के खिलाफ उन्हें शायद जीत नहीं मिलेगी। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि रेंस का चैंपियनशिप रन कोडी रोड्स खत्म करेंगे। रोड्स इस समय इंजरी के चलते रिंग से बाहर चल रहे हैं। अगले साल मेंस रंबल मैच में शायद उनकी वापसी होगी। अगर वो रंबल मैच जीत जाएंगे तो फिर रेंस को आराम से चुनौती दे सकते हैं। अब देखना होगा कि WWE का प्लान इसके लिए क्या होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications