WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी रिंग में वापसी करना चाहते हैं। बुकर टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगर WWE ने उनसे रिंग में आने के लिए कहा तो वो बिल्कुल तैयार हैं।स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के साथ हुए इंटरव्यू में किंग बुकर ने बताया कि वो रिंग में उतरने के लिए काफी अच्छी शेप में हैंं। बुकर ने कहा, "अगर WWE ने मुझसे वापसी कर मैच लड़ने के बारे में पूछा तो मैं बिल्कुल तैयार हूं। तैयारी ही मेरे करियर का सबसे बड़ा लक रही है। WWE ने मुझसे पूछा तो मैच के लिए जरूर तैयार रहूंगा।"5 बार के पूर्व चैंपियन बुकर टी ने बताया कि उनका रैसलिंग स्कूल और रेडियो शो बहुत अच्छा काम कर रहा है। बुकर टी को रैसलिंग इतिहास के बड़े लैजेंड्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WCW, WWE, TNA में ढेर सारी चैंपियनशिप अपने नाम की।आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले बुकर टी, गोल्डबर्ग को मैच के लिए चुनौती देकर सुर्खियों में आए थे। बुकर टी ने जिम में ट्रेनिंग करते हुए वीडियो शेयर कर गोल्डबर्ग को चुनौती दी थी। उस दौरान बुकर टी काफी अच्छी शेप में नजर आ रहे थे।With two torn rotator cuff’s I must decline the pull-up challenge..... but we can go a few rounds!!! 😜 https://t.co/U2F5lIyHUa— Bill Goldberg (@Goldberg) April 23, 2018अक्सर कमेंट्री टेबल पर दिखने वाले बुकर टी अब 53 साल के हो चुके हैं। पिछले एकाध सालों में WWE के कई पूर्व उम्रदराज रैसलरों ने रिंग में वापसी कर मैच लड़े हैं। गोल्डबर्ग, शॉन माइकल्स का नाम उनमें काफी पहले आता है। बुकर टी भी अब रिंग में आकर मैच लड़ना चाहते हैं। WWE उन्हें रिंग में बुलाएगी या नहीं, ये कंपनी का फैसला है।WCW, WWE, TNA में कई दशकों तक काम कर चुके बुकर टी ने अपने करियर में करीब 35 से ज्यादा खिताब जीते हैं। बुकर टी को WCW इतिहास के सबसे बड़े लैजेंड्स में से एक माना जाता है।