WWE की आधिकारिक वेबसाइट से मिल रही जानकारी के अनुसार WWE हॉल ऑफ फेमर हार्ले रेस की एक हादसे के दौरान दो पैर टूट गए हैं। 74 वर्षीय हॉल ऑफ फेमर ट्यूज़डे को अपने होमटाउन मिसूरी में गिर गए थे, जिसके कारण यह सब हुआ।
रेस के दाए पैर के जांघ की हड्डी टूट गई, इसके अलावा उनके बाए पैर के अगले भाग की हड्डी और लेफ्ट एंकल के स्पाइनल भी ब्रेक हो गए हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग के नामी गिरामी नाम को उसी रात अपने दोनों पैर की सर्जरी करानी पड़ी।
रेस को ठीक होने के लिए अभी शुक्रवार को एक और सर्जरी करानी होगी, ताकि उनके दोनों पैर जल्द ही ठीक हो जाए। WWE ने भी हार्ले रेस को जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएँ दी है।
प्रो रैसलिंग में हार्ले रेस का काफी बड़ा नाम रहा है और उन्होंने नेशनल रैसलिंग एलाइन्स (NWA), अमेरिकन रैसलिंग एसोशिएशन (AWA), वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन (WWF अब WWE) वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग (WCW) के लिए लड़ चुके हैं। प्रो रैसलिंग लैजेंड ने रैसलिंग को अलविदा कहना के बाद अब वो प्रोमोटर और ट्रेनर की भूमिका निभा रहे हैं और अभी भी वो इससे जुड़े हुए हैं।
हम स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी की टीम की तरफ से WWE हॉल ऑफ फेमर हार्ले रेस को जल्द ही फिट होने की दुआ करते हैं।