Bret Hart: WWE हॉल ऑफ फेमर ने अपने हेल्थ के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान किया है। उन्होंने अपने शेड्यूल को लेकर भी बयान दिया। फैंस स्वाभाविक रूप से ब्रेट हार्ट (Bret Hart) को लेकर चिंतित हैं।दरअसल ब्रेट हार्ट फूड बंक की मदद करने के लिए उत्सुक थे और इस उद्देश्य में सहायता के लिए "जन्मदिन समारोह" के लिए कैलगरी के हिटमैन बार में उपस्थित होने के लिए तैयार थे। अब ये चीज नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि हाल की यात्राओं के बाद वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने का आदेश दिया है। हार्ट ने कहा कि इन चीजों ने उन्हें दुखी कर दिया है और कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाने पर दुख है। प्रिय दोस्तों, परिवार और फैंस। दुर्भाग्य से हाल की यात्रा के बाद मेरी तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है। डॉक्टर्स के आदेश के अनुसार मुझे घर जाकर आराम करने को कहा गया है। इस चीज से मैं बहुत दुखी हुआ और सभी से मिलने का इंतजार कर रहा था। मैं प्लान के अनुसार कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने के लिए क्षमा चाहता हूं। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने कैलगरी के दिग्गज फूड बैंड में योगदान दिया। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इसे पूरा करने का वादा करता हूं। View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज Bret Hart को लेकर आया था बयानब्रेट हार्ट का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। हार्ट के सबसे पसंंदीदा रेसलर रोमन रेंस हैं। विमेन सुपरस्टार नटालिया ने कुछ समय पहले क्रिस वैन व्लीट को दिए इंटरव्यू में रेंस के सबसे पसंदीदा रेसलर का खुलासा करते हुए कहा था, "उस रेसलर का नाम ब्रेट हार्ट है। ब्रेट आज भी नई जनरेशन के रेसलर्स को प्रोत्साहन देते रहते हैं। ब्रेट हार्ट उनके फेवरेट रेसलर रहे हैं। रोमन रेंस भी रेसलिंग से जुड़े परिवार का हिस्सा रहकर पले-बड़े हैं और द समोअन डायनेस्टी का हिस्सा रहे हैं। मगर मैंने कई बार रोमन को ये कहते सुना है कि उन्होंने ब्रेट हार्ट के कारण रेसलिंग में आने का निर्णय लिया था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।