"मैं The Rock का सामना करना चाहता था"- WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिग्गज के खिलाफ मैच नहीं होने पर जताई निराशा

DDP, द रॉक का सामना करना चाहते थे
DDP, द रॉक का सामना करना चाहते थे

Diamond Dallas Page: WWE फैंस एक बार फिर से द रॉक (The Rock) के रिटर्न की उम्मीद लगाए हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक WrestleMania सीजन के दौरान WWE में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो द रॉक का एक बार सामना करना चाहते थे।

डायमंड डैलस पेज WCW के सबसे बड़े स्टार्स में एक थे। उन्होंने WCW में तीन बार वर्ल्ड टाइटल जीता था। 2001 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया था। हालांकि, WWE में उनका रन सिर्फ एक ही साल में खत्म हो गया था। 2002 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके रिटायरमेंट के बाद WWE ने उन्हें कमेंटेटर बनने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

पूर्व WWE चैंपियन द रॉक के खिलाफ मैच चाहते थे डायमंड डैलस पेज

हाल ही में DDP ने Busted Open Radio पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो 'पीपल्स चैंपियन' द रॉक के खिलाफ WWE में एक मैच चाहते थे। द रॉक के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"यह उस चीज़ को नहीं बदल सकता है, जिस तरह से मैं WWE में आया था, वो मुझे पसंद नहीं आया था लेकिन मुझे वहां (WWE) पर वो भी नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। पीपल्स चैंपियन बनाम पीपल्स चैंपियन का मैच मैं हमेशा ही चाहता था। मैं इसी कैरेक्टर में WCW में काफी ज्यादा सफल रहा था, लेकिन मैंने अपनी लाइफ में यह भी सीखा है कि अगर आपको वो नहीं मिले, जो आप चाहते हैं, तो आपको वहां से बिना डरे चले जाना चाहिए।"

बता दें कि DDP ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स का सामना किया है। उन्होंने हल्क होगन, गोल्डबर्ग, रे मिस्टीरियो और ऐज जैसे स्टार्स का सामना करना किया है। हालांकि, उनका द रॉक से भी कभी सामना नहीं हुआ है।

WWE Hall of Famer and former 3 time WCW World Champion @RealDDP is coming to FTLOW III next April Tickets available here - skiddle.com/whats-on/Manch…#DDP #DiamondDallasPage #WWE #WCW #ImpactWrestling #wrestling #WrestlingCommunity #WrestlingTwitter #ComicCon #Manchester https://t.co/XdK0qTn2Wq

खैर, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि द रॉक कब WWE में एक बार फिर से वापसी करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment