'ये पिछले 30-40 सालों में सबसे मनोरंजक स्टोरीलाइन रही' - WWE हॉल ऑफ फेमर ने Roman Reigns और उनके भाइयों की तारीफ में पढे कसीदे

the bloodline best storyline
रेसलिंग दिग्गज ने द ब्लडलाइन की जमकर तारीफ की

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) की लीडरशिप में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने WWE के मेंस रोस्टर पर कई सालों तक अपना वर्चस्व कायम रखा, लेकिन ये ग्रुप अब धीरे-धीरे बिखर रहा है। ये फैक्शन पूरी दुनिया के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा और अब WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ़ (Eric Bischoff) ने इस टीम की जमकर तारीफ की है।

Ad

एरियल हेल्वानी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बिशफ़ ने कहा:

"मैं शोज़ को कभी-कभी देखता हूं, लेकिन बिजनेस संबंधी चीज़ों पर लगातार नज़र बनाए रखता हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रिंग में क्या हो रहा है और टीवी पर क्या दिखाया जा रहा है। मैंने WrestleMania 39 को इसलिए देखा क्योंकि मेरी नज़र में द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस इंडस्ट्री की पिछले 30-40 सालों की सबसे मनोरंजक स्टोरीलाइंस में से एक रही है। इसमें स्टोरीटेलिंग और राइटिंग का जबरदस्त मिश्रण देखा गया, जो मुझे बहुत अच्छा लगा। सच कहूं तो मैं मेनिया में कोडी रोड्स की चैंपियनशिप जीत ना होने से निराश था।"

रोमन रेंस अब यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं। द ब्लडलाइन के लंबे सफर में सैमी ज़ेन और अब जिमी उसो भी ट्राइबल चीफ का साथ छोड़ चुके हैं। इस समय फैंस ये भी जानने के इच्छुक हैं कि इस स्टोरीलाइन को आने वाले हफ्तों में किस तरीके से बिल्ड किया जाता है।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते बहुत बड़ा फैसले लेंगे Jey Uso

WWE Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने सबको चौंकाते हुए रोमन रेंस को 2 जोरदार सुपरकिक्स लगाई थीं। उसके बाद ट्राइबल चीफ ने जिमी को सबक सिखाया और कहा कि जे उसो जल्द सही राह पर लौट आएंगे।

Ad

पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने जे उसो का यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ मैच बुक करवाया, लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। इस मैच के दौरान जे की मदद करने कोशिश में जिमी अपने ही भाई को किक लगा बैठे थे।

हेमन इस बात की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि जे दोबारा रोमन रेंस के साथ आ जाएं। इस हफ्ते SmackDown के लिए द ब्लडलाइन का एक दिलचस्प सैगमेंट बुक किया गया है, जिसमें जे उसो फैसले लेंगे कि वो ट्राइबल चीफ के साथ हैं या जिमी उसो के साथ हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications