'मैं Roman Reigns से असहमत हूं' - WWE दिग्गज ने ट्राइबल चीफ के बयान पर आपत्ति जताते हुए कही बहुत बड़ी बात

roman reigns angry
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के बयान पर आपत्ति जताई है

Goldberg: WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) आज 55 साल की उम्र में भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उन्हें हमेशा अपनी जबरदस्त फ़िजिक और रिंग में प्रतिद्वंदियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करने के लिए पहचाना जाता रहा है। वो मानते हैं कि तब तक खतरनाक मूव्स लगाने में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए जब तक उससे किसी को कोई चोट ना आए।

रोमन रेंस ने हाल ही में कहा था कि रिंग में रेसलर्स को बहुत जोर से हिट नहीं करना चाहिए। अब Roman Atwood पॉडकास्ट पर ट्राइबल चीफ से असहमति जताते हुए कहा:

"रोमन रेंस ने कहा था कि रिंग में रेसलर्स को बहुत जोर से हिट करना सही नहीं है। किसी रेसलर को उतना जोर से हिट करना सही है जब तक उसे कोई चोट नहीं आती, मुझे लगता है कि ऐसा करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं मैं ऐसा तो नहीं दिखता कि अपने प्रतिद्वंदियों को हिट करने के बाद उनसे माफी मांगू।"
🤯😱..WWE @HeymanHustle @WWERomanreigns Face To Face @Goldberg on #SmackDown At #WWERaw. https://t.co/EGAopMzhz7

WWE में गोल्डबर्ग का अगला मैच किस्से हो सकता है?

पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि गोल्डबर्ग, अगले महीने सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। मगर उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 2 महीनों में समाप्त हो रहा है। चूंकि उनके पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है इसलिए उनके Crown Jewel में मैच लड़ने की उम्मीद कम है।

WWE should do this match again but this time Bray Wyatt should squash Goldberg in a 3 seconds,Then the revenge will be completed‼️ https://t.co/UqDh24qh4g

गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच इसी साल WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ा, जहां उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया था, मगर जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

उनके कॉन्ट्रैक्ट को खत्म होने में केवल 2 महीने बाकी हैं और अगले 2 महीनों में WWE Crown Jewel और Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट्स ही बाकी रह गए हैं। वो अगर सऊदी अरब के इवेंट में नहीं आए तो संभव है कि Survivor Series 2022 में अपीयरेंस दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment