"Raw में आने से पहले मेरा हाथ टूट गया था"- WWE दिग्गज Goldberg का बहुत बड़ा खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का बड़ा बयान सामने आया
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का बड़ा बयान सामने आया

Goldberg: WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) ने इस बार बड़ी बात कही है। उन्होंने साल 2003 में हुई एक घटना का जिक्र किया। गोल्डबर्ग ने बताया कि रॉ (Raw) में लाइव आने से पहले उनका हाथ टूट गया था। गोल्डबर्ग का WCW और WWE में बहुत बड़ा नाम रहा। खासतौर पर WCW में उन्होंने गजब के कारनामे किए।

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

साल 2003 गोल्डबर्ग के लिए शानदार रहा था। ट्रिपल एच को हराकर उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती थी। WWE में गोल्डबर्ग का पहला रन बहुत ही शानदार रहा था। इस दौरान Raw में आने से पहले उनके साथ एक घटना घट गई थी। गोल्डबर्ग ने बताया,

स्टैफनी मैकमैहन ने आकर मुझसे कहा कि अब हम लोग ज्यादा तुम्हें दरवाजे पर सिर नहीं मारने देंगे। इसके बाद मैं दिक्कत में आ गया था। मैंने सोचा था कि आगे कैसे जा पाऊंगा। इन लोगों ने मुझसे बात कि और दरवाजा बंद कर के चले गए। गुस्से मैं मैंने दरवाजे पर पंच मार दिया था और मेरा हाथ टूट गया। मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। मैंने ग्लव्स उतारे और अपने हाथ को एडजस्ट किया। जब मैं रिंग में गया तो रोप पकड़ते समय मुझे दिक्कत भी हुई।

youtube-cover

गोल्डबर्ग का कुछ महीने पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। हालांकि एक इंटरव्यू में गोल्डबर्ग ने बताया कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी कुछ मैच बचे हैं। इससे साफ पता लग गया था कि वो अभी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर है। गोल्डबर्ग की वापसी अब रिंग में कब होगी ये देखने वाली बात होगी।

वैसे रिंग में अब गोल्डबर्ग को फैंस पसंद नहीं करते हैं। पिछले कुछ साल रिंग में उनके लिए सही नहीं रहे। रिंग में बहुत गलतियां उन्होंने की। ज्यादा लंबे भी वो मैच अब लड़ते नहीं है। अब फैंस उन्हें रिंग में नहीं देखना चाहते हैं। 5 नवंबर को Crown Jewel 2022 का आयोजन सऊदी अरब में होगा। इस इवेंट के लिए शायद उनकी वापसी हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment