WWE दिग्गज ने 70 साल की उम्र में की शादी, विवाहित जोड़े ने एक-दूसरे को पहनाई करीब 4 करोड़ की अंगूठी 

स्काई डेली और WWE दिग्गज हल्क होगन
स्काई डेली और WWE दिग्गज हल्क होगन

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन (Hulk Hogan) हाल ही में इंडियन रॉक्स बैपटिस्ट चर्च में स्काई डेली (Sky Daily) के साथ शादी के बंधन में बंधे। 70 साल के हल्क होगन ने जून के महीने में 45 वर्षीय स्काई डेली के साथ सगाई का ऐलान किया था। हल्क होगन ने यह बात मानी कि वो स्काई डेली को प्रपोज करने से पहले काफी नर्वस थे।

Ad

इन दोनों की सगाई डाउनटाउन सेंट पिट्सबर्ग के बर्चवुड होटल में हुई थी। वहीं, हल्क होगन और स्काई डेली ने हाल ही में शादी कर ली। इस सेरेमनी को विवाहित जोड़े के नजदीकी फैमिली मेंबर्स द्वारा अटैंड किया गया था। WWE दिग्गज हल्क होगन और स्काई डेली की शादी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई हैं।

Ad

WWE दिग्गज Hulk Hogan और Sky Daily ने एक-दूसरे को पहनाई करीब 4 करोड़ की अंगूठी

youtube-cover
Ad

TMZ ने हल्क होगन और स्काई डेली की शादी को रिपोर्ट किया था और इस शादी से जुड़ी तस्वीरों को अपने बेबसाइट पर पोस्ट किया था। TMZ की रिपोर्ट्स की माने तो हल्क होगन और स्काई डेली की अंगूठी की कीमत 500,000 डॉलर्स (करीब 4 करोड़ 15 लाख 52 हजार रूपए) है। स्काई डेली और हल्क होगन के बच्चे भी शादी के दौरान मौजूद थे। हालांकि, TMZ की रिपोर्ट के अनुसार हल्क होगन की बेटी ब्रूक होगन इस समारोह का हिस्सा नहीं थीं।

स्काई डेली ने कुछ समय पहले Daily Mail को दिए इंटरव्यू में हल्क होगन की काफी तारीफ की थी। इस दौरान स्काई डेली ने कहा था-

"मुझे बड़े होते हुए ज्यादा समय तक टीवी देखने की इजाजत नहीं थी। मैं जानती थी कि हल्क होगन कौन हैं, लेकिन मैंने उन्हें फाइट या रेसलिंग करते हुए नहीं देखा था। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें यह चीज़ अच्छी लगी कि उन्हें मेरा फोन नंबर मांगना पड़ा जबकि बाकी लोग उनसे फोन नंबर मांगा करते थे। वो जानते थे कि मेरी हल्क में नहीं बल्कि टेरी (हल्क होगन का असली नाम) में रूचि है। मुझे उनसे प्यार हो गया। वो मेरे अल्टीमेट मेल हैं।"

स्काई डेली एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने Daily Mail को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो तब हल्क होगन के काफी करीब हो गईं जब उन्होंने पब्लिक में सभी के लिए ड्रिंक खरीदी थी और स्काई ने इस चीज़ के लिए हल्क होगन को धन्यवाद भी दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications