"मेरे बिना The Undertaker नहीं होते"- WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिग्गज को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान

The Undertaker: WWE दिग्गज जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स (Jake "The Snake" Roberts) ने हाल ही में द अंडरटेकर (The Undertaker) की सफलता का श्रेय खुद को दिया है। साथ ही उन्होंने कई अन्य दिग्गजों के करियर को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान बताया है।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने द अंडरटेकर और अन्य दिग्गजों को लेकर दिया बड़ा बयान

जेक रॉबर्ट्स को रेसलिंग जगत के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उनके पास रेसलिंग बिजनेस को लेकर काफी बढ़िया दिमाग था और इसी कारण उनका हमेशा सम्मान होता है। वो इस समय All Elite Wrestling का हिस्सा हैं, जहां वो लैंस आर्चर के मैनेजर हैं। जेक रॉबर्ट्स ने कभी भी WWE में चैंपियनशिप नहीं जीती है लेकिन वो 2014 में हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे।

कुछ समय पहले DDP Snake Pit पॉडकास्ट पर जेक रॉबर्ट्स और डायमंड डैलस पेज मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की और फिर जेक ने काफी बड़ा दावा किया। उन्होंने बताया कि अगर वो नहीं होते तो, द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स को इतनी सफलता नहीं मिलती। उन्होंने कहा,

“मेरे बिना, अंडरटेकर नहीं होते। मेरे बिना, स्टीव ऑस्टिन भी नहीं होते। मैंने शॉन माइकल्स की भी उतनी मदद की, जितनी मैं कर सकता था। शॉन ने मेरी कार में भी थोड़ा समय बिताया है। मैं ही उस लाइन ‘Ladies and gentlemen, We have an urgent message. Shawn has left the building’ वाली लाइन के साथ आया था, जो काफी अजीब है। क्या आपको पता है? हालांकि, रोड वॉरियर्स भी मेरे बिना नहीं होते क्योंकि उन्होंने थोड़े समय तक मेरे नेतृत्व में काम किया। हाँ, वो आगे जाकर सफलता हासिल कर लेते थे लेकिन उन्हें वो कभी नहीं पता चलता, जो मैंने उन्हें सिखाया है। मुझे सिखाना बहुत पसंद आता है।”

द अंडरटेकर ने लगभग दो साल पहले अपना आखिरी मैच लड़ा था। उन्होंने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स को हराया था और फिर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वो इसके बाद कुछ मौकों पर WWE में नजर आ चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।