JBL: WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल (JBL) ने इस बार एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना (John Cena) के शुरूआती दिनों में WWE दिग्गज विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उनसे क्या कहा था। जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। 16 बार वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। आज भी जब वो रिंग में आते हैं तो फैंस का उत्साह बढ़ जाता है।
साल 2002 में जॉन सीना ने SmackDown में अपना डेब्यू किया था। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने कर्ट एंगल, द बिग शो और ऐज जैसे दिग्गजों का सामना किया। WWE ने उन्हें तगड़ा पुश दिया और इसका फायदा सीना ने उठाया। साल 2005 की शुरूआत में सीना की राइवलरी जेबीएल के साथ रही थी। WrestleMania 21 में सीना ने जेबीएल को हराकर कंपनी में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की थी।
WWE दिग्गज जेबीएल ने जॉन सीना को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान
Table for 3 के हालिया एपिसोड में WWE दिग्गज जेबीएल ने जॉन सीना के साथ काम करने को लेकर बयान दिया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विंस मैकमैहन ने उनसे क्या कहा था। जेबीएल ने कहा,
सीना के साथ एक अलग तरह का मैच हुआ था। 30 मिनट का ये मैच था और बहुत ही मुश्किल था। मैं वहां पर अपना रोल निभा रहा था। मुझे पता था कि कर्ट एंगल के साथ सीना ने शुरूआत में ही एक लंबा मैच लड़ लिया था। ये मैच आज भी फैंस को याद आता है। सीना शुरूआत से ही बहुत नॉर्मल रहे थे। मुझे याद है विंस मैकमैहन ने भी मुझसे बात की थी। विंस ने मुझसे कहा कि सीना किस तरह के रेसलर है। मैंने तुरंत कह दिया था कि ये बच्चा बहुत शानदार हैं। मैंने बहुत तारीफ की थी।
जॉन सीना की वापसी का इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल WrestleMania में उनकी वापसी होगी। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।