'The Bloodline के पास इतनी बेल्ट्स होना मुझे पसंद नहीं' - WWE दिग्गज ने SmackDown ना देखने का कारण बताया

the bloodline wwe
दिग्गज को द ब्लडलाइन का वर्चस्व पसंद नहीं है

The Bloodline: WWE के मेंस रोस्टर पर द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने काफी समय से अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्लडलाइन, इतिहास के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक है, लेकिन अब दिग्गज रेसलर, केविन नैश (Kevin Nash) उनके इस वर्चस्व से खुश नहीं हैं।

Kliq THIS के लेटेस्ट एपिसोड पर केविन ने द ब्लडलाइन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"मैं कभी SmackDown का फैन नहीं रहा क्योंकि मेरे समय पर ये नहीं था। मैंने शायद अपने करियर में करीब 30 बार ब्लू ब्रांड में काम किया होगा, लेकिन मुझे हमेशा से Raw पर परफॉर्म करना और उसके शोज़ को देखना पसंद रहा है। मैं अगर WWE का कोई शो देखूंगा तो वो Raw होगा। द ब्लडलाइन के पास इतनी सारी बेल्ट्स का होना मुझे पसंद नहीं है, इसलिए SmackDown मुझे पसंद नहीं है।"

youtube-cover

WWE के 4 बड़े टाइटल्स द ब्लडलाइन के पास हैं

रोमन रेंस, Payback 2020 की जीत के बाद से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं, वहीं WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली थी। दूसरी ओर द उसोज़, Money in the Bank 2021 में जीत दर्ज कर नए SmackDown टैग टीम चैंपियन बने थे और इसी साल मई में RK-Bro को हराकर रेड ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स भी जीते थे।

द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन ने Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में अपने ग्रुप की सफलता का राज बताते हुए कहा:

"इसका असली कारण बता पाना मुश्किल है। तथ्यों के आधार पर कुछ चीज़ें सही ना लगें। मेरे नॉक्सविल के साथ WrestleMania मैच या द ब्लडलाइन को मुझे स्वीकार करना शायद काफी लोगों को पसंद नहीं आया होगा, लेकिन मैं हर एक काम को महत्वपूर्ण मानता हूं। ऐसा नहीं है कि द ब्लडलाइन को सफलता केवल मेरे कारण मिल रही है बल्कि इसे आगे बढ़ाने में सबका बराबर योगदान रहा है। सबकी मेहनत के कारण ही द ब्लडलाइन इतना सफल और मनोरंजक फैक्शन बन पाया है।"

youtube-cover

रोमन रेंस और उनके साथियों के डॉमिनेंस को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अभी कम से कम कुछ महीनों तक उनका वर्चस्व ऐसे ही जारी रहने वाला है। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन सा सुपरस्टार होगा जिसके हाथों ऐतिहासिक सफर का अंत होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now