Kevin Nash: WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश (Kevin Nash) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। शायद ये खबर उनके फैंस के लिए भी बिल्कुल सही नहीं होगी। नैश के बेटे की 26 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 26 साल के ट्रिस्टिन ने हाल ही में अपने पिता के साथ 'Kliq this' पॉडकास्ट में काम करना शुरू किया था।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappVery unfortunate news to share. Sending love to the family of Tristen Nash.1688206WWE दिग्गज केविन नैश के फैंस के लिए बुरी खबरसाल 2022 अभी तक नैश के लिए अच्छा नहीं रहा है। कुछ समय पहले उनके खास दोस्त स्कॉट हॉल का निधन हो गया था। मार्च में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इसके बाद उनका निधन हो गया था। उनकी हिप्स की सर्जरी हुई थी। तीन हार्ट अटैक उन्हें इसके बाद आए थे। ज्यादा दिन वो इसके बाद जिंदगी नहीं जी पाए और दुनिया को अलविदा कह दिया।Sean Ross Sapp के जरिए नैश के परिवार की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया है। अपने बेटे को खोने के बाद जरूर नैश का भी बुरा हाल हुआ होगा। फैमिली द्वार स्टेटमेंट में कहा गया,केविन नैश के ओर से, मैं अपने बेटे ट्रिस्टिन को लेकर एक बुरी खबर दे रहा हूं। 26 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई है। हाल ही में ट्रिस्टिन ने नैश के साथ पॉडकास्ट पर काम शुरू किया था। हमने कुछ समय साथ में बहुत अच्छा समय व्यतीत किया। नैश परिवार की तरफ से आपसे आग्रह है कि आप उनके लिए थोड़ा टाइम की कद्र जरूर करेंगे।केविन नैश का WWE करियर शानदार रहा था। शायद उनके बेटे भी आगे रेसलर बन सकते थे।अपने बेटे को कड़ी ट्रेनिंग वो देते थे। नैश ने WWE रिंग में कई कारनामे किए। आज भी उन्हें फैंस याद करते हैं। साल 2002-03 नैश के लिए बहुत ही अच्छा रहा था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए वो ट्रिपल एच के साथ राइवलरी में शामिल रहे थे। नैश ने आखिरी बार 23 जनवरी, 2016 को रेसलिंग मुकाबला लड़ा था। वो लेजेंड्स ऑफ रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो में नजर आए थे।Kevin Nash@RealKevinNashThanks Salt Lake City for the love the past 4 days. The promotion here is beyond first class.100128Thanks Salt Lake City for the love the past 4 days. The promotion here is beyond first class. https://t.co/ryLHed8W1kWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।