'उनके एक कदम से रेसलिंग का चेहरा बदल जाता'- WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिग्गज John Cena को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Kurt Angle: जॉन सीना (John Cena) का स्टारडम 2005 में सुरक्षित हो गया जब उन्होंने The Grandest Stage of Them All में जेबीएल से WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। उन्होंने WWE में कर्ट एंगल (Kurt Angle) का सामना करने के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच जीता।

प्रो रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना की स्टार पावर के बारे में कर्ट एंगल शो में बोलते हुए एंगल का मानना है कि सीना के पूर्व कैरेक्टर ने WWE के प्रतिद्वंद्वी प्रचार और बिजनेस पर व्यापक प्रभाव डाला। उन्होंने कहा,

मेरा मानना है कि जॉन सीना ने उतना ही प्रभाव डाला होगा जितना मैंने TNA में डाला था। अगर हम दोनों वहां आते, तो इससे रेसलिंग का चेहरा बदल जाता। मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं। मैं ईमानदारी से विश्वास करता हूं, जॉन सीना के TNA में आने से शायद चेहरा बदल जाता। वह इतना बड़ा नाम था कि उसका तुरंत ही बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता, जैसा कि मैंने किया। मुझे नहीं पता कि उनका अधिक प्रभाव होगा या नहीं, शायद, शायद नहीं। जॉन सीना वास्तव में प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने WWE में जो किया है वह शानदार है।

वैसे यह बताने की शायद किसी को जरूरत नहीं है कि जॉन सीना ने WWE में क्या किया। 16 बार वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। फैंस ने भी उन्हें प्यार दिया। पिछले कुछ सालों से वो हॉलीवुड में भी जबरदस्त काम कर रहे हैं। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी वो WWE रिंग में कदम रखते रहते हैं।

WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना की हुई थी करारी हार

WrestleMania 39 में वो अंतिम बार एक्शन में नज़र आए थे। ऑस्टिन थ्योरी के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला हुआ था। ये मैच ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। इंजरी की वजह से सीना ने ज्यादा एक्शन नहीं दिखाया। इस वजह से उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि उनके आने से कंपनी को फायदा हुआ था। Money in the Bank 2023 में सीना ने सरप्राइज एंट्री की थी। उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे। उनके सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर ने दखलअंदाजी की थी।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications